की आत्महत्या का मामला वक्त के साथ सुलझने के बजाय और उलझता जा रहा है। काफी लोग इस केस में की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसके बाद सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस भी मामले की जांच कर रही है और रोजाना कुछ नई बातें सामने आ रही हैं। अब खबर आ रही है कि सुशांत के शव को ऐम्बुलेंस में लाने वाले ड्राइवर को धमकी भरी कॉल्स आ रही हैं। इंटरनैशनल नंबर से धमकी भरे कॉल्स का दावा 14 जून को सुशांत की आत्महत्या के बाद उनके पार्थिव शरीर को लाया गया था और तब यह ड्राइवर वहां मौजूद थे। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने ड्राइवर सहित कुछ लोगों को सुशांत का पार्थिव शरीर ले जाए जाने के लिए हायर किया था। ड्राइवर ने यह भी बताया कि उसके बाद से ही उन्हें इंटरनैशनल नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। हालांकि ऐम्बुलेंस के मालिक ने ड्राइवर के बयानों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि सुशांत के पार्थिव शरीर को मुंबई पुलिस खुद नीचे लेकर आई थी। मुंबई पुलिस नहीं कर रही बिहार पुलिस का सहयोग इस बीच बता दें कि बिहार पुलिस की टीम मुंबई में सुशांत के केस की जांच कर रही है। हालांकि ऐसे आरोप हैं कि मुंबई पुलिस से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। एक दिन पहले ही बिहार पुलिस की टीम को लीड करने पहुंचे पटना के एसपी विनय तिवारी को भी मुंबई में जबरन एक गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटीन कर दिया गया है। इस बीच यह भी खबर है कि समेत उनकी फैमिली रातोंरात मुंबई का फ्लैट छोड़कर चली गई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33rauAG
via IFTTT
No comments:
Post a Comment