बॉलीवुड डेस्क. कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद ऋषि कपूर वापस मुंबई पहुंच गए। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। उन्हें शुक्रवार को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां पर वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे। कपूर ने मंगलवार को लगातार दो ट्वीट करते हुए उनका हाल पूछने वाले फैंस को शुक्रिया किया साथ ही एडमिट होने की वजह भी बताई।
ऋषि ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय परिवारजनों, दोस्तों, विरोधियों और अनुयायियों मेरे स्वास्थ्य को लेकर आपके द्वारा जताई गई चिंता से मैं अभिभूत हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा हूं और प्रदूषण और न्यूट्रोफिल्स में कमी की वजह से मुझे इंफेक्शन हो गया था। जिसकी वजह से मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा।'
निमोनिया का पैच मिला
आगे उन्होंने लिखा, 'इस दौरान मुझे हल्का बुखार रहा और जांच के दौरान डॉक्टरों को एक पैच मिला, जिसकी वजह से निमोनिया हो सकता था, फिलहाल उसे ठीक किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि लोगों ने इस बारे में बिल्कुल ही अलग समझ लिया था। मैं उन सभी कहानियों को विराम दे दिया है और मैं आगे भी आपको मनोरंजन और प्यार देने के लिए तत्पर हूं। अब मैं मुंबई में हूं।'
पिछले साल इलाज कराकर लौटे
इससे पहले ऋषि के भर्ती होनेको लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनकीकैंसर की बीमारी फिर से उभर आई है, इसी वजह से वे अस्पताल में भर्ती हैं। ऋषि करीब सालभर तक न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट लेने के बाद वापस सितंबर 2019 में मुंबई लौटे थे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ थी। ऋषि ने 10 सितंबर 2019 को इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की थी कि वे 11 महीने और 11 दिन बाद घर वापस लौटे हैं।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vGvuVk
No comments:
Post a Comment