Tuesday, February 4, 2020

वहीदा रहमान को मुंबई जाकर दिया गया राष्ट्रीय किशोर कुमार अवॉर्ड, अक्टूबर में नहीं हो सकीं थी शामिल

बॉलीवुड डेस्क.मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को फिल्म एक्ट्रेसवहीदा रहमान को किशोर कुमार सम्मान-2018 से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान मुंबई में उनके घर पर संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो ने प्रदान किया। इस अवसर पर वहीदा ने कहा- विशिष्ट वन्य जीवन और हरियाली के कारण मध्य प्रदेश मेरा पसंदीदा राज्य है।

इसलिए नहीं आ सकीं थीं वहीदा : स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वहीदा अक्टूबर 2019 में खंडवा में पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती पर हुए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थीं। किशोर कुमार सम्मान श्रेष्ठ अभिनय, गायन, निर्देशन आदि के लिए दिया जाता है। वहीदा ने कहती हैं- विशिष्ट वन्य जीवन और हरियाली के कारण मध्य प्रदेश मेरा पसंदीदा राज्य है।गौरतलब है कि वहीदा ने हाल ही में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी शुरू की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Waheeda Rehman given Kishore Kumar Award at mumbai Mumbai


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/396n7kr

No comments:

Post a Comment