Tuesday, February 4, 2020

'चेन्नई एक्सप्रेस 2' में किसकी जोड़ी देखते हैं रोहित शेट्टी?

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म का डायरेक्शन ने किया था और फिल्म में शाहरुख और दीपिका के बीच की केमिस्ट्री गजब की थी। हाल में नेहा धूपिया के चैट शो में रोहित शेट्टी पहुंचे जहां इस फिल्म के सीक्वल की भी चर्चा की गई। नेहा धूपिया ने रोहित से पूछा कि क्या वह '' बनाएंगे? और अगर बनाएंगे तो इसमें लीड रोल में कौन होगा? रोहित ने इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह इसका दूसरा पार्ट बनाते हैं तो उसमें लीड रोल में और को लेंगे। वैसे कार्तिक और सारा की जोड़ी 'लव आज कल' में पहली बार देखने को मिलेगी जिसका डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इस समय कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' और जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' में काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ सारा अली खान इस समय वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' में काम कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने आनंद एल रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' भी साइन की है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31sYGLt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment