Monday, February 10, 2020

बेस्ट पिक्चर की दावेदार रही ‘1917’ ने जीते 10 में से तीन अवॉर्ड, सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड ‘जोकर’ को मिले दो पुरस्कार

हॉलीवुड डेस्क. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में साउथ कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। 92 साल में पहली बार कोई नॉन इंग्लिश फिल्म ऑस्कर में बेस्ट फिल्म चुनी गई है। वहीं, रीनि जैलवेगर और वॉकिन फीनिक्स ने बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड जीता। इसके अलावा ब्रैट पिट और लॉरा डर्न बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर्स चुने गए।

डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर पर आधारित टॉड फिलिप्स निर्देशित ‘जोकर’ को 11 नॉमिनेशन मिले थे, लेकिन फिल्म को बेस्ट एक्टर और ओरिजिनल स्कोर के रूप में दो ही अवॉर्ड मिले। इसके अलावा सबसे ज्यादा निराशा नेटफ्लिक्स स्टूडियो की ‘द आयरिशमैन’ को मिली। अल पचीनो, रॉबर्ट डी नीरो और जो पेस्की जैसे स्टार्स से सजी फिल्म दस नॉमिनेशन के बाद एक भी अवॉर्ड नहीं जीत सकी।

ऑस्कर 2020 में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म ‘पैरासाइट’ रही। 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने के बाद फिल्म ने चार अवॉर्ड जीतने में सफलता हासिल की है। फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म जैसी दो बड़ी कैटेगरी समेत बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के खिताब अपने नाम किए। वहीं, नॉमिनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर रही क्विंटन टैरेंटीनो की ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ को महज दो अवॉर्ड्स मिले। फिल्म के लिए सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीतने वाले ब्रैड पिट ने करिअर में पहली बार एक्टिंग के लिए ऑस्कर जीता।

सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे वॉर फिल्म ‘1917’ के रहे। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का खिताब जीतने वाली ‘1917’ केवल तीन ऑस्कर जीत सकी। जबकि फिल्म को 10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा डिवोर्स ड्रामा ‘मैरिज स्टोरी’ और ‘जोजो रैबिट’ को एक-एक ऑस्कर मिला।

‘पैरासाइट’ ने चौंकाया
फिल्म समीक्षकों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सैम मेंडिस की फिल्म ‘1917’ का पलड़ा भारी था। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे थे कि क्विंटन टैरेंटीनो निर्देशित ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ भी बेस्ट पिक्चर बन सकती है। लेकिन मास्टर डायरेक्टर बॉन्ग जून हो की ‘पैरासाइट’ ने जीत दर्ज कर इतिहास बना दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscar Award 2020| 92nd academy awards| Oscar winning movies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sx48ZD

No comments:

Post a Comment