Monday, February 10, 2020

84 करोड़ के बजट में बनी थी 'पैरासाइट', ऑस्कर में इतिहास रचने से पहले कमाई में भी दिखा चुकी कमाल

हॉलीवुड डेस्क. दक्षिण कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' ने 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर समेत चार बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए। ऑस्कर के इतिहास में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली यह पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म है। महज 84 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने कई बड़े बजट की फिल्मों की पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। इनमें अमेरिकी फिल्म 'जोकर', ब्रिटिश वॉर एपिक ड्रामा '1917' और ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' शामिल हैं, जिनका बजट क्रमशः 393 करोड़, 714 करोड़ और 643 करोड़ रुपए था।

बजट से 14 गुना कमाई की थी

बॉन्ग जून हो के निर्देशन में बनी 'पैरासाइट' को क्वाक सिन ऐ ने प्रोड्यूस किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबर्दस्त सफलता हासिल हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बजट से 14 गुना (1157 करोड़ रुपए) कमाई की थी। खास बात यह है कि इसमें घरेलू बॉक्स ऑफिस का सिर्फ 21.8 फीसदी हिस्सा (करीब 253 करोड़ रुपए) है। जबकि कमाई का बाकी 78.2 फीसदी हिस्सा (904 करोड़ रुपए) दुनिया के बाकी देशों से आया है।

'जोकर', '1917' और 'वन्स अपॉन...'

फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन
जोकर 2393 करोड़ रुपए 7656 करोड़ रुपए
1917 947 करोड़ रुपए 2052 करोड़ रुपए
वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड 1017 करोड़ रुपए 2653 करोड़ रुपए


ऑस्कर में पैरासाइट का रिजल्ट 66.6 फीसदी

ऑस्कर में 'पैरासाइट' का रिजल्ट 66.6 फीसदी रहा। दरअसल, इस फिल्म को 6 कैटेगरीज बेस्ट पिक्चर, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट एडिटिंग में नॉमिनेट किया गया था। इनमें से शुरूआती चारों फिल्म ने अपने नाम किए। जबकि बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड 'फोर्ड एंड फरारी' को मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पैरासाइट का एक सीन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vnQY9e

No comments:

Post a Comment