Monday, February 10, 2020

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'दोस्ताना 2' के बीच कमर्शल रेस, यह बोले कार्तिक आर्यन

लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी '' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके सााथ जान्हवी कपूर और लक्ष्य भी होंगे। 'दोस्ताना 2' अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम की फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल है। वहीं, फिल्म '' में नजर दिखाएंगे। यहा फिल्म होमोसेक्शुएलिटी पर आधारित है। एलजीबीटीक्यू का मुद्दा महत्वपूर्ण ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों फिल्मों की कमर्शल रेस की बात होने पर कार्तिक आर्यन ने कहा कि उनका मानना है कि बॉक्स ऑफिस से ज्यादा एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) का मुद्दा महत्वपूर्ण है। ऐक्टर के अनुसार, इडंस्ट्री इस पर एक साथ काम कर रही है। कार्तिक आर्यन ने आगे कहा कि 'दोस्ताना 2' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' दोनों बिल्कुल अलग हैं लेकिन विषय महत्वपूर्ण है। दोनों फिल्मों के बीच किसी तरह की कमर्शल रेस नहीं है। एलजीबीटीक्यू इंडियन सिनेमा में बहुत जगह नहीं मिलीकार्तिक आर्यन ने कहा कि उन्हें लगता है की एलजीबीटीक्यू को अब तक इंडियन सिनेमा में बहुत जगह नहीं मिली है और वह खुश हैं कि वे बदलाव कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें लगता है कि 2020 में इस तरह की स्टोरीज सामने आएंगी। कार्तिक आर्यन कर रहे 'लव आज कल' का प्रमोशन ऐक्टर कार्तिक आर्यन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल' का सारा अली खान के साथ प्रमोशन कर रहे हैं। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'भुल भूलैया 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31DOi3E
via IFTTT

No comments:

Post a Comment