Sunday, December 15, 2019

तैमूर डॉल बनाने वाले विजय जैन ने बनाई टीवी शो 'मेरी गुड़िया' में अवि के लिए यूनीक डॉल

टीवी डेस्क.शो 'मेरी गुड़िया' 16 दिसंबर से ऑन एयर होने जा रहा है। इस शो के जरिए पहली बार एक गुड़िया को एक मां की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। 'मेरी गुड़िया' का सबसे अलग कॉन्सेप्ट इसके प्रोमो के जरिए ही लोगों को लुभा रहा है। लेकिन शो का सेंटर ऑफ अट्रैक्शनगुड़िया को तैमूर डॉल बनाने वालेविजय जैन ने बनाया है।

मां वाला फील लाने लगाए इंडियन हेयर्स :शो में लीड किरदार एक्टर गौरव बजाज और एक्ट्रेस अलीशा पंवार निभाते हुए नजर आएंगी। इस अनोखी डॉल को बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है। इस डॉल कोमांवाला फील लाने के लिए इस गुड़िया के बालोंको इंडियन लुक दिया गया है वहीं इसे कस्टमाइजकरने में डॉल मेकर ने अपनी पूरी जान लगा दी है।

बना चुके मोदी डॉल भी : डॉल कोरियलिस्टिक बनाने के लिए डॉल मेकर विजय जैन ने कई महीनों की रिसर्च और कई डॉल के मॉडल्स को चेक करने के बाद 'मेरी गुड़िया' की डॉल को फाइनलाइजकिया है।विजय जैन ने इससे पहलेमोदी डॉल भी बनाई थी पीएम मोदी के फैंसको बहुत पसंद आई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vijay Jain, who made Timur Doll, made unique doll for Avi in TV show 'Meri Gudiya'
Vijay Jain, who made Timur Doll, made unique doll for Avi in TV show 'Meri Gudiya'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36xZKyM

No comments:

Post a Comment