बॉलीवुड डेस्क. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्टर फरहान अख्तर को ट्रोल किया। यूजर ने ट्वीट किया था कि फरहान मुस्लिम प्रदर्शनकारियों से कहें कि नागरिकता बिल का विरोध करने के लिए दौरान वे तोड़-फोड़ न करें। इस पर फरहान ने उस यूजर को धर्मांध नंबर वन करार दिया।
यूजर ने लिखा था- बाद में रोना मत :गीतिका नाम की इस यूजर ने ट्वीट में लिखा- "सुनिए, जावेद अख्तर, शबाना आजमी और फरहान अख्तर.. आप लोग अपनी कौम के लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंऔर उनसे कहें कि मेरे देश की संपत्ति को बर्बाद ना करें।फिर जब इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके बुरी तरहपीटा जाएगा, तब रोना मत।"
##फरहान ने लिखा - कट्टर नंबर वन :फरहान ने इसयूजर के ट्वीट को कोट करते हुएजवाब दिया- मैं डेविड धवन से रिक्वेस्ट करने जा रहा हूं कि तुम्हें धर्मांध नंबर वन में कास्ट करें। तुम इस रोल के लिएएकदम परफेक्ट हो। फरहान के इस ट्वीट को करीब 10 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।
कानून को लेकर पूर्वोत्तर में हिंसक प्रदर्शन :नागरिकता संशोधन बिल पिछले हफ्ते लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन गया है। इसके विरोध में पूर्वोत्तर के राज्यों असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके अलावा बंगाल और अब दिल्ली में भी हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, बंगाल, राजस्थान और केरल ने कहा कि वे अपने राज्यों में इस कानून को लागू नहीं होने देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36GmQDJ
No comments:
Post a Comment