Sunday, December 15, 2019

Mardaani 2 Box Office Collection: 2 दिन में रानी की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 2' इस शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही है। शनिवार को इसके कलेक्शन में अच्छी-खासी बढ़त देखी गई। 'मर्दानी 2' ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 6.50 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी दो दिन की कमाई 10.25 करोड़ हो गई। दूसरे दिन 'मर्दानी 2' की कमाई में 75 फीसदी उछाल देखी गई जो कि इस तरह की अन्य फिल्मों के नॉर्मल कलेक्शन की तुलना में कहीं ज्यादा था। हालांकि अब देखना यह होगा कि वीक डेज़ में यह फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी। वहीं पश्चिम बंगाल में 'मर्दानी 2' छाई हुई है और यह फिल्म उस एरिया में रिलीज हुईं अन्य फिल्मों के ऑल इंडिया कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है। 'मर्दानी 2' की अब तक की कुल कमाई: शुक्रवार - 3,75,00,000 शनिवार- 6,50,00,000 कुल - करीब 10,25,00,000 रुपये 'मर्दानी 2' एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें रानी मुखर्जी लेडी सिंघम यानी आईपीएस शिवानी के रोल में नजर आई हैं। यह 2014 में आई 'मर्दानी' का सीक्वल है, लेकिन 'मर्दानी 2' में पाशविक बलात्कार और हिंसा के पीछे छिपी मानसिकता को दिखाया गया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ElUsdH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment