Monday, December 16, 2019

ऑस्कर से बाहर हुई 'गली ब्वॉय' तो कंगना की बहन रंगोली ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आईं

बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली ब्वॉय' 92वें एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) की रेस से बाहर हो गई है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत की ओर से बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म की कैटेगरी में भेजी गई थी। फिल्म के ऑस्कर की रेस से बाहर होने के बाद कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने चुटकी ली है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 'गली ब्वॉय' को नकल बताते हुए सवाल उठाया है कि हॉलीवुड ऐसी फिल्म को अवॉर्ड क्यों देगा, जो उनके यहां से कॉपी की गई हो।

रंगोली ने ट्वीट में लिखा है, "यह फिल्म हॉलीवुड की '8 मील' पर आधारित है। यहां के मूवी माफिया चाटुकार क्रिटिक्स के चाहने से क्या होता है? यह 'उरी' और 'मणिकर्णिका' की तरह असली कंटेंट नहीं है। हॉलीवुड ऐसी फिल्म को अवॉर्ड क्यों देगा, जो उनकी ही किसी मूवी की कॉपी हो।"

ट्विटर यूजर कर रहे ट्रोल

रंगोली के ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स उन्हें और उनकी बहन कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "ठीक है। कम से कम 'गली ब्वॉय' को ऑस्कर के लिए तो भेजा गया। लेकिन मणिकर्णिका नहीं चुनी गई, क्योंकि यह अच्छे से नहीं बनाई गई थी। यहां तक कंगना भी अपने किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाईं। शर्म नहीं आई लक्ष्मीबाई की बायोपिक खराब करते हुए।"

एक अन्य यूजर ने 'मणिकर्णिका' का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, "मणिकर्णिका....अरे पागल औरत उस फिल्म को यहां लोगों ने नहीं देखा और तू कहती है ऑस्कर दिला दो।" एक यूजर का कमेंट है, "अगर मणिकर्णिका जीत सकती तो पानीपत भी कोई बुरी नहीं थी।"

एक यूजर ने कमेंट किया, "मणिकर्णिका? ऑस्कर वाले तुरंत पहचान जाते कि कंगना ने जो हॉर्स राइडिंग की है, वह नकली है। ऑस्कर में सब ओरिजिनल स्टंट करने वाले हैं। एक साल केवल तैयारी के लिए देते हैं...ऐसे डमी हॉर्स में डमी फाइट सीन नहीं दिखाते वहां।"

एक यूजर ने इस बात को लेकर रंगोली पर भड़ास निकाली है कि वे अपने सिनेमा को सपोर्ट करने की बजाय उसका मजाक उड़ा रही हैं। यूजर ने लिखा है, "लानत है दोनों बहनों पर। अपने सिनेमा को सपोर्ट करने की बजाय तुम उसका मजाक उड़ा रही हो। पिछले 2-3 साल में कंगना की कोई मूवी नहीं चली। ज़रा अपने काम में ध्यान दो और बकवास बंद करो। मुझे पूरा यकीन है कि तुम लोगों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gully Boy Out From The Race Of Oscar, Kangana Ranaut Sister Rangoli Chandel Takes A Dig


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2syg18t

No comments:

Post a Comment