Monday, December 16, 2019

तापसी ने ट्विटर पर बताई 'थप्पड़' की रिलीज डेट, अनुभव सिन्हा ने कहा, 'मुझे नहीं बताया?'

तापसी पन्नू स्टारर '' की चर्चा काफी समय से हो रही है। फिल्ममेकर के साथ की यह दूसरी फिल्म है। फिल्म सेट से तापसी ने कई तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बाद फैन्स को इस फिल्म का इंतजार था। अब आखिरकार तापसी ने फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है। इतना ही नहीं, तापसी ने जब ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट बताई तो अनुभव सिन्हा ने उनकी मौज ले ली। तापसी पन्नू ने इससे पहले अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म 'मुल्क' में काम किया था। वह एक बार फिर से उनके साथ इस फिल्म के लिए आईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में तापसी अमृता प्रीतम का किरदार निभा रही हैं। तापसी ने ट्विटर पर बताया कि 'थप्पड़' 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। इस ट्वीट के बाद अनुभव सिन्हा तापसी को ट्विटर पर ही चिढ़ाने लगे। अनुभव ने लिखा, 'अरे मुझे किसी ने बताया ही नहीं? 28 फरवरी? चल ठीक है फिर?'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34mhiww
via IFTTT

No comments:

Post a Comment