Sunday, December 8, 2019

हैदराबाद रेप केस पर बोलीं वहीदा रहमान, 'बलात्कारियों को मौत नहीं उम्रकैद मिलनी चाहिए'

गुजरे जमाने की बॉलिवुड ऐक्ट्रेस का मानना है कि के मामले में दोषियों को उम्रकैद नहीं बल्कि जिंदगीभर जेल की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह बात हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक का बलात्कार किए जाने के बाद जला देने की घटना और उसके बाद घटना के आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौतों के बारे में कही है। जब वहीदा से हैदराबाद में हुए बलात्कार और उसके बाद हुए एनकाउंटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी निजी राय है कि रेप जैसे जघन्य अपराध माफी के काबिल नहीं हैं। लेकिन मुझे ऐसा भी मानना है कि हमें किसी की जिंदगी लेने का कोई अधिकार नहीं है। हमें बलात्कारियों को पूरी जिंदगी के लिए जेल में डाल देना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'हमें ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई को फॉलो नहीं करना चाहिए क्योंकि जब वे रंगे हाथ पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ केस ही दर्ज क्यों किया जाए? ऐसा करके आप जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ऐसे लोगों को जिंदगीभर के लिए जेल में डाल देना चाहिए।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/355ph25
via IFTTT

No comments:

Post a Comment