आज के समय में जब ड्रेसिंग सेंस की बात आती हैं तो ऐक्टर्स आमतौर पर को-ऐक्टर्स से प्रेरित होते हैं। सिलेब्स की ऐसी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल भी हो जाती हैं, खासकर तब जब बात फैशन आउटिंग्स की हो। हाल ही में कपडे़ की चॉइस को लेकर दो टैलंटेड ऐक्टर्स राजकुमार राव और उनके दोस्त आयुष्मान खुराना के बीच तुलना होने लगी जो अपनी-अपनी लेटेस्ट आउटिंग्स में एक ही तरह के केप लुक में नजर आए। दरअसल, राजकुमार ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वह ब्राउन कलर के सूट में नजर आ रहे हैं। पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हम सभी के अंदर एक सुपरहीरो होत है, हमें बस केप पर रखने की हिम्मत चाहिए। सुपरमैन।' ऐक्टर का यह लुक उनके दोस्त के लुक से काफी मिलता-जुलता था जिसकी तस्वीर आयुष्मान ने बीते दिनों शेयर की थी। आयुष्मान भी लगभग उसी तरह की ड्रेस में थे जिस तरह राजकुमार नजर आए। हालांकि, उनकी ड्रेस का कलर वाइट था। इसके साथ उन्होंने वाइट कलर के शूज पहन रखे थे। जैसे ही ऐक्टर ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, लोग इस पर लाइक्स और कॉमेंट्स करने लगे। दोनों ऐक्टर्स की ड्रेस में अंतर बस इतना था कि राजकुमार ने केप के साथ नॉर्मल थ्री-पीस सूट पहन रखा था जबकि आयुष्मान ने कस्टमाइज्ड डिजाइनर लॉन्ग केप पहन रखा था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38kt39X
via IFTTT
No comments:
Post a Comment