बॉलिवुड सुपरस्टार की सुपरहिट दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म '' से फिल्मों में डेब्यू करने जा रहीं ऐक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें हमेशा से पता था कि उन्हें ऐक्टर बनना है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि एक दौर ऐसा भी आया था जबकि वह अलग-अलग प्रफेशन के बीच में काफी कन्फ्यूज हो रही थीं। हाल में ईटाइम्स से बात करते हुए सई ने कहा, 'एक दौर ऐसा था जबकि मैं न्यूरोसाइंटिस्ट से लेकर सूमो रेसलर तक सब कुछ बन जाना चाहता था।' हालांकि सूमो रेसलर बनने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'क्या आपने मेरे बचपन की तस्वीरें देखी हैं?' 'दबंग 3' मिलने के बारे में सई ने कहा, 'जिस दिन मुझे दबंग मिली थी वह दिन मैं हमेशा याद रखूंगी। सलमान सर के साथ काम करना बेहतरीन रहा और उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है जो हमेशा मुझे जिंदगीभर याद रहेगा।' दबंग में अपने पहले सीन के शूट को याद करते हुए सई ने कहा, 'वह एक बहुत आसान सीन था जिसमें चुलबुल पहली बार खुशी से मिलते हैं। सलमान सर ने सीन में मेरी मदद की और उस दिन को मैं कभी नहीं भूल सकती हूं।' बता दें कि सलमान की दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान और सई के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सुदीप किच्चा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होने जा रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YtvdiW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment