Wednesday, December 4, 2019

तब 20 साल के थे रणबीर और 12 की आलिया, भंसाली की फिल्म के लिए कराया था शूट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलिवुड के लवबर्ड्स ही नहीं बल्कि ग्लैमर जगत के सबसे चहेते सिलेब्रिटी भी हैं। रणबीर कपूर को डेट करने से पहले ही आलिया कह चुकी हैं कि उन्हें उनपर क्रश था। जल्द ही आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आनेवाले हैं। अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दोनों साथ नजर आनेवाले हैं। वैसे तो यह उनकी पहली फिल्म है, जिसमें दोनों एकसाथ नजर आएंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि बरसों पहले दोनों संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म के लिए लगभग फाइनल हो चुके थे। रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म 'बालिका वधू' की तर्ज पर बननी थी। अपने पुराने इंटरव्यू में रणबीर कपूर कह चुके हैं कि वह आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की उस फिल्म के लिए साथ में फोटोशूट भी करा चुके हैं। उस वक्त रणबीर 20 साल के थे और आलिया 12 साल या उससे भी छोटी थीं। इंटरव्यू में बताया गया था कि संजय लीला भंसाली इन दोनों स्टार के साथ 'बालिका वधू' का वर्ज़न बनाना चाहते थे और इसके लिए दोनों ने कम्प्लीट फोटोशूट कराया था। रणबीर ने आलिया के टैलंट की जमकर तारीफें भी की। एक अन्य इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर के बार में कुछ बातें कही। खबरों की मानें तो आलिया ने रणबीर के बारे में तब जाना जब वह उनके साथ 'ब्रह्मास्त्र' में काम करने लगीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने रणबीर से काफी पर्सनल लेवल पर बातें कीं। रणबीर दिल के अच्छे हैं और यही चीज आलिया को सबसे ज्यादा भा गई। आलिया ने कहा कि वह काफी प्यॉर और सिंपल हैं। रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PfDpiz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment