Wednesday, December 4, 2019

रणबीर के करीबी ने शादी की तारीख तय होने ने की खबर को बताया गलत, आलिया की बहन पूजा ने छोड़ा सस्पेंस

बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). पिछले दो सालों में कई बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख तय होने की खबरें आ चुकी हैं। एक बार फिर कई न्यूज वेबसाइट्स पर यह दावा किया जा रहा है कि कपल 2020 की सर्दियों में शादी के बंधन में बंध जाएगा। हालांकि, रणबीर, आलिया और उनके रिश्तेदारों की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कई सालों से रणबीर और उनके पिता ऋषि कपूर का काम देख रहे शांति मलिक ने खबरों को कोरी अफवाह बताया है।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम।

दैनिक भास्कर से बातचीत में मलिक ने कहा, "मीडिया इस मामले में पहले भी कई बार तारीख पर तारीख अनाउंस करती रही है। लेकिन हकीकत यह है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है। इन दिनों दोनों मनाली में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं। उसके बाद उनका इसी फिल्म का बनारस शेड्यूल है। फिर अगले साल फरवरी तक रणबीर की 'शमशेरा' की शूटिंग जारी रहेगी। उसके बाद भी ऐसी कोई सूरत नहीं बनती। क्योंकि उसके बाद रणबीर नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।" जब हमने पूछा कि कहीं यह नई फिल्म दीपिका पादुकोण के साथ तो नहीं? तो वे बोले, "हां।" हालांकि, उन्होंने फिल्म के शेड्यूल और डायरेक्टर के सवाल पर चुप्पी साध ली।

पूजा भट्ट का रिएक्शन सस्पेंस से भरा

जब रणबीर और आलिया की शादी के सवाल पर आलिया की बड़ी बहन पूजा से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने सस्पेंस भरा जवाब दिया। वे कहती हैं, कि अगर यह खबर सच भी हो तो वे इसकी पुष्टि क्यों करें? जब उनसे इसका मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अनुमान लगाते रहिए।"

मीडिया में यह खबर वायरल

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "अपने पेंडिंग असाइनमेंट पूरे करने के बाद रणबीर और आलिया शादी के लिए एक महीने का ब्रेक लेंगे। इसके लिए उन्हें अपनी अंडरप्रोडक्शन फिल्में पूरी करने की जरूरत है।" गौरतलब है कि रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' के बाद यश राज फिल्म्स की 'शमशेरा' पूरी करेंगे। वहीं, आलिया भट्ट पिता महेश भट्ट की 'सड़क 2' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई कोठेवाली' कम्प्लीट करेंगी।

सूत्रों के हवाले से आगे लिखा गया है, "रणबीर अपना काम आलिया की तुलना में जल्दी निपटा सकते हैं। दोनों शादी के लिए अगले साल नवंबर-दिसंबर तक का वक्त लेंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34QDTT5

No comments:

Post a Comment