Tuesday, July 2, 2019

मुंबई बारिश में अमिताभ बच्चन ने शेयर किया खुदपर बना मीम

पिछले कुछ दिनों से बारिश से मुंबई बेहाल है। इधर, सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है। बारिश से आम और खास हर कोई परेशान है। उसी तरह मीम्स से सिलेब्रिटीज भी अछूते नहीं है। ऐसा ही एक मीम ने शेयर किया है। अमिताभ ने खुद अपने ही एक तस्वीर पर बने मीम को शेयर करते हुए बरसात में मौज ली है। इस तस्वीर में अमिताभ की फिल्म 'द ग्रेट गैम्बलर' के एक गाने की दृश्य है। इसमें वह जीनत अमान के साथ नाव की सैर कर रहे हैं। मीम में इस तस्वीर के ऊपर लिखा है, 'भइया, गोरेगांव लेना।' बिग बी ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'जलसा होते हुए।' बता दें कि मुंबई में लगातार पांचवें दिन भारी बारिश हो रही है। मुंबई वालों के लिए प्रशासन ने यह चेतावनी जारी की है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो वे घर से बाहर न निकलें। सोमवार रात के बाद मंगलवार सुबह भी मुंबई में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। शहर और सबअर्बन इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों का जीना मुहाल है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/302XI6G
via IFTTT

No comments:

Post a Comment