Wednesday, July 31, 2019

MLA का बॉलिवुड सिलेब्‍स पर ड्रग के नशे में चूर होने का आरोप, भड़के कांग्रेस नेता

पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ ने दिल्‍ली के राजौरी गार्डन से पर निशाना साधा है। सिरसा ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्‍ट किया था जिसमें कई बॉलिवुड सिलेब्‍स नजर आ रहे थे और उन्‍होंने आरोप लगाया था कि सभी ड्रग्‍स के नशे में चूर हैं। यह विडियो एक प्राइवेट पार्टी का है जिसमें दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, अयान मुखर्जी समेत तमाम दिख रहे हैं। सिरसा के दावों को अब मिलिंद ने ना सिर्फ खारिज किया बल्कि उन पर जमकर बरसे। देवड़ा ने कहा कि उनकी पत्‍नी पूजा शेट्टी देवड़ा भी पार्टी में मौजूद थीं जो कि करण जौहर के घर पर रखी गई थी। उन्‍होंने कहा कि पार्टी में मौजूद कोई भी शख्‍स ड्रग के नशे में नहीं था। सिरसा के आरोपों पर जवाब देते हुए पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ ने ट्वीट किया, 'मेरी पत्‍नी भी उस शाम मौजूद थीं और विडियो में दिख रही हैं। ड्रग के नशे में कोई नहीं था, ऐसे में झूठ फैलाना और उन लोगों को बदनाम करना जिन्‍हें आप नहीं जानते, बंद करें। मुझे आशा है कि आप बिना शर्त माफी मांगने का साहस दिखाएंगे।' इससे पहले सिरसा ने विडियो शेयर कर ट्वीट किया था, 'उड़ता बॉलिवुड, फिक्‍शन वर्सेस रिऐलिटी। देखिए बॉलिवुड के लोग कैसे गर्व के साथ ड्रग की अवस्‍था में खुद को दर्शाते हैं। मैं ड्रग अब्‍यूज के खिलाफ आवाज उठाता हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YzdTHC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment