मुंबई में भारी बारिश से हर कोई परेशान हैं। खास बात यह है कि मुंबई में रहने वाले सिलेब्स भी इससे अछूते नहीं है। कोई जहां-तहां फंसा है तो कोई बंद रास्तों को लेकर परेशान है। बारिश ने सबको जहां-तहां रोक दिया है और लोग समझ नहीं पा रहे हैं क्या सच है और क्या अफवाह। ऐसे में ऐक्ट्रेस भी मुश्किल में फंस गईं। हालांकि, ने तुरंत उनकी समस्या का समाधान कर दिया। दरअसल सोनम कपूर जल्द ही लंदन रवाना होने वाली हैं। लेकिन मुंबई में जहां-तहां पानी भरने की वजह से वह कन्फ्यूज्ड थीं कि क्या एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लोगों से मदद मांगी। सोनम ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या कोई बता सकता है कि एयरपोर्ट खुला है या नहीं?' मुंबई पुलिस ने सोनम कपूर को जवाब देते हुए लिखा, 'मैसम के अनुसार एयरपोर्ट पर उड़ान टेकऑफ और लैंड कर रही हैं। एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले कृप्या अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। जलभराव के कारण एयरपोर्ट पहुंचने में भी सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YrgxjF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment