कोंकणी फिल्म 'Nachom-ia Kumpasar' में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए नैशनल अवॉर्ड का तमगा अपने नाम कर चुकीं और अभिनेता सूरज पंचोली के साथ फिल्म '' ( ) पूरी कर अभी-अभी लौटीं बॉलिवुड की बेहतरीन अभिनेत्री ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में बताया कि वैसे तो बॉलिवुड में काम के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन एक बार एक फिल्म मेकर के मैनेजर ने उन्हें कहा था कि फिल्म के लिए तो उन्हें फाइनल कर लिया गया है, बस अब कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। पिछले काफी समय से दुनिया भर की महिलाएं के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रही हैं। वे अपने साथ हुए हर तरह कि वह कहानियां शेयर कर रही हैं, जहां भी उनका यौन शोषण करने की बात की गई। बॉलीवुड में भी कई अभिनेत्रियों ने इस मुद्दे पर गंभीरता से खुलकर बात की। वैसे इस तरह की बातचीत के शुरू होने के बाद एक बदलाव जरूर आया है। यौन शोषण से जुड़ी बातचीत के दौरान पलोमी घोष ने भी अपने साथ हुई एक बातचीत का जिक्र किया है। जब एक फिल्म मेकर के मैनेजर ने उन्हें फिल्म में कास्टिंग के बात कॉम्प्रोमाइज करने की बात की थी। पलोमी बताती हैं, 'देखिए वैसे तो कास्टिंग काउच के मामले में मेरा लक बड़ा अच्छा रहा है। मैं कभी भी किसी बुरी नियत वाले इंसान के संपर्क में नहीं आई, शायद मेरा व्यक्तित्व ऐसा है कि लोगों को कास्टिंग काउच के लिए मैं अप्रोचबल नहीं लगती हूं। बस एक बार मैं पृथ्वी थिअटर के प्रांगण में बैठी थी, तभी एक सज्जन पुरुष मेरे पास आए और बताया कि वह साउथ की एक फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं, जिसके लिए ऐक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे मेरी फोटो मांगी और पूछा कि क्या मैं साउथ की फिल्म करना चाहूंगी। उन्होंने अपना मेल आई डी दिया, मैंने उन्हें अपनी तस्वीरें भेजीं।' 'तीन दिन बाद मुझे एक फोन आया, सामने वाली की आवाज बहुत वजन थी और साउथ इंडियन टोन था। उन्होंने कहा कि आप सिलेक्ट हो गईं मैडम, आप फाइनल हो गईं हैं। मैंने पूछा- मतलब, क्या मैं फिल्म के लिए सिलेक्ट हो गई हूं। जवाब में उन्होंने कहा, जी हां आपको फाइनल कर लिया गया है। मैंने अचरज से कहा कि लेकिन आप लोगों ने कोई ऑडिशन तो लिया ही नहीं। जवाब में वह बोले-आपकी फोटो पसंद आ गई, उसी आधार पर आपका सिलेक्शन हो गया है।' 'मैंने कहा ठीक है, अब आगे का प्रॉसिजर क्या होगा। वह लड़खड़ाती हुई आवाज में बोले- आपको तो पता है न, अब यहां पर कैसे होता है। आपको डायरेक्टर और प्रड्यूसर से मिलना पड़ेगा। मैंने कहा शूट कबसे होगा। उन्होंने कहा - इस बारे में वही लोग आपको बता देंगे। आपको पता है न कि यहां कैसे काम होता, इधर कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है, अब आपको भी कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। आप समझ रही हैं न कॉम्प्रोमाइज कैसे करना है, अब मैं कैसे बोलूं आपको। उनकी बात सुनकर मेरा पहला रिऐक्शन था जोर-जोर से हंसने का। हंसते हुए मैंने उन्हें कहा, भैया सुनिए, आपने न रॉन्ग नंबर लगा दिया है, आगे से आप इस नंबर पर कभी भी कॉल मत करिएगा। मेरी बात सुनकर वह कहने लगे- सॉरी-सॉरी, आपको डिस्टर्ब किया सॉरी। जो मुझसे फोन पर बात कर रहे थे, आवाज से उनकी उम्र मिडिल ऐज की लग रही थी। यह पहला मौका था, जब किसी ने मुझसे इस तरह की ऑकवर्ड बात की थी।' 'मुझे लगता है, जिस तरह के लोगों और फिल्मों से मैं जुड़ी रही हूं, वह देखने के बाद भी लोग मुझसे इस तरह की कोई बात नहीं करते हैं। एक महिला होने के कारण लोगों का घूरकर देखना आम हो गया है। लोग घूरते हुए आपको बहुत ज्यादा अनकम्फर्टबल कर सकते हैं, लेकिन मेरी एक आदत रही है कि मुझे जब भी कोई घूरता है, मैं खुद को रोक नहीं पाती हूं, इग्नोर नहीं कर पाती हूं। मैं घूरने वाले से सामने जाकर सवाल करती हूं कि क्या आपको मुझसे कुछ कहना है। मुझे यह पूछने में कोई दिक्कत नहीं है।' पलोमी ने हाल ही में सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'सेटलाइट शंकर' और रजत कपूर की फिल्म 'कड़क' की शूटिंग पूरी की है। वाशिंगटन में फिल्म 'Nachom-ia Kumpasar' की स्क्रीनिंग के दौरान मीरा नायर ने पलोमी का काम देखा और अपनी फिल्म 'मानसून वेडिंग' की थीम पर बनने वाले म्यूजिकल (ऑपेरा) शो में कास्ट कर लिया था। डिजिटल की दुनिया में कई शो कर चुकीं पलोमी ने एकता कपूर के साथ भी एक प्रॉजेक्ट किया है, जिसमें वह साक्षी तंवर और मोना सिंह के साथ आएंगी। फिल्म हेलीकॉप्टर ईला में काजोल के लिए सभी गानें गाए थे। पलोमी की फिल्म 'सैटलाइट शंकर' 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SZrhUw
via IFTTT
No comments:
Post a Comment