Sunday, July 28, 2019

विडियो, NBT अवॉर्ड्स में दिखा सितारों का जलवा

नवभारत टाइम्स अवॉर्ड्स 2019 में शनिवार को बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अवॉर्ड फंक्शन में काजोल, अनुष्का शर्मा, विकी कौशल समेत कई स्टार्स पहुंचे थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी अपनी पत्नी अमृता फडनवीस के साथ नजर आए। ऐक्ट्रेस काजोल लाइट ग्रीन पैंट-सूट में नजर आईं। इस ड्रेस के साथ ट्रेल ने उनका स्टाइल और भी हटके बना दिया था। काजोल ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। काजोल ने अपने ट्रेल पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि अगर बारिश हो गई तो इसका क्या होगा। एनबीटी अवॉर्ड्स 2019 में अनुष्का शर्मा का भी बेहद खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। ऐक्टर विकी कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 'के लिए फाइनेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला। वह ब्लू स्ट्रिप्ड सूट में काफी कूल नजर आए। इस रंगारंग अवॉर्ड शो में कई अन्य हस्तियों ने भी शिरकत की।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JXg7fQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment