राजकुमार राव और '' ने अपने पहले वीकेंड पर करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। ओपनिंग की तुलना में फिल्म की कमाई शनिवार और रविवार को बेहतर रही। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जजमेंटल है क्या' ने ओपनिंग डे पर 4.79 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि शनिवार को फिल्म की कमाई में ग्रोथ नजर आया और इसने 7 करोड़ की कमाई कर डाली। संडे को हॉलिडे का फायदा दिखा और 7.75 करोड़ की कमाई हुई। बता दें कि रिलीज़ से पहले यह फिल्म विवादों से घिरी रही। पहले तो फिल्म के नाम (जो कि पहले मेंटल है क्या थी) को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी। ऑल इंडिया साइकियाट्री डिपार्टमेंट की आपत्ति के बाद ऐन मौके पर फिल्म का नाम 'जजमेंटल है क्या' कर दिया गया। इससे पहले भी कई लोगों ने फिल्म का नाम बदलने की अपील की थी क्योंकि यह मानसिक रूप से बीमार लोगों के प्रति असंवेदनशील था। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस फिल्म का नाम 'बॉबी' रखा गया था, जो बाद में बदलकर 'मेंटल है क्या' कर दिया गया। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान रिपोर्टर्स से बहस के बाद भी यह फिल्म चर्चा में रही। फिल्म की कहानी है मानसिक रोग एक्यूट सायकोसिस की शिकार बॉबी की, जो बचपन में माता-पिता के झगड़े में हुई उनकी मौत के कारण इस बीमारी से घिर जाती है। बीमारी के कारण वह कई बार झूठ और सच के बीच भेद नहीं कर पाती। इस रोग के कारण वह अत्याधिक गुस्से, हेलूसनेशन, इल्यूजन और मूड स्विंग का शिकार हो जाती है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OzsrqW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment