ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछली बार शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' में नजर आयीं थी और इसके बाद से उन्होंने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है और न ही अपने किसी प्रॉजेक्ट की घोषणा की। और तो और आजकल वह छुट्टियों पर हैं और अपने पति विराट कोहली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। इस वजह से खबरें आने लगीं कि अनुष्का शर्मा प्रेगनेंट हैं। लेकिन फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में जब इस बारे में अनुष्का शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आप शादीशुदा हैं तो लोग पूछते ही हैं कि क्या वह प्रेगनेंट है? अनुष्का ने आगे कहा, 'एक ऐक्ट्रेस की शादी होती है और लोग अगला सवाल यही पूछने लगते हैं कि क्या वह प्रेगनेंट है? जब वह डेट कर रही होती है तो पूछा जाता है कि शादी करने वाली है कि नहीं? आपको सिलेब्रिटीज को इतनी छूट तो देनी ही चाहिए कि वे अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जी सकें। आप क्यों ऐसी चीजें करते हैं जिससे सिलेब्रिटीज को जबरदस्ती सफाई देनी पड़ती है? मुझे सबसे ज्यादा चिढ़ सफाई देने वाली बात से ही होती है। क्या मुझे सफाई देने की जरूरत है? नहीं। लेकिन आजकल माहौल ऐसा ही है।' बकौल अनुष्का, 'जिस भी ऐक्ट्रेस की अब तक शादी हुयी है, उसके बारे में उन्होंने कुछ न कुछ जरूर कहा है। कुछ लोग (हिरोइनें) ढीले कपड़े इसलिए पहनते हैं क्योंकि वे ट्रेंडी होते हैं। लेकिन लोग मान लेते हैं कि वे प्रेगनेंट हैं।' उम्मीद है कि अब अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरों पर विराम लगेगा। लेकिन इसके साथ ही इस बात का भी इंतजार है कि अनुष्का की अगली फिल्म कौन-सी होगी और वह कब इसकी अनाउंसमेंट करेंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32YUcMN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment