Monday, July 29, 2019

Priyanka Chopra के जेठ-जेठानी ने हाथों पर बनवाया अपने डॉगी का चेहरा

ने पिछले वीक अपना प्यारा डॉगी खो दिया। सोफी और जो ने अपने इस चहेते डॉगी का नाम वाल्डो रखा था और वे उसकी तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया करते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस डॉगी की उस समय ऐक्सिडेंट से मौत हो गई जब वह अपने केयर टेकर के साथ वॉक पर निकला था। जो और सोफी ने अपने इस वाल्डो से मिलता-जुलता टैटू बनवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। अपने डॉग की याद में उन्होंने अपने हाथ पर वाल्डो का चेहरा बनवाया है। इस तस्वीर को उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'RIP मेरे लिटल ऐंजल।' सोफी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टैटू की तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'आई मिस यू वाल्डो। मेरा बच्चा, ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।' इस रिपोर्ट्स से जुड़े सूत्र की मानें तो यह घटना बुधवार को मैनहटन में घटी। बताया जाता है कि केयर टेकर इस डॉगी को लेकर वॉक के लिए निकला था जब किसी राह चलते अजनबी से डरकर वह भाग गया और सड़क पर एक गाड़ी से टकरा गया। प्रियंका चोपड़ा ने जो जोनस के इस पोस्ट पर पिंक कलर की हार्ट इमोजी पोस्ट की है। बता दें कि प्रियंका की लाइफ में भी उनकी पेट डायना एक खास जगह रखती हैं। ट्रांसपैरंट ड्रेस में अपनी डायना को लेकर निकलीं प्रियंका चोपड़ा प्रियंका अक्सर उसे अपने साथ इवेंट में लेकर भी जाती हैं। इस साल हुए मेट गाला में प्रियंका डायना को लेकर पहुंची थीं। डायना के नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी उपलब्ध है, जिसपर प्रियंका के साथ उसकी कई तस्वीरें अपलब्ध हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YdEazT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment