साउथ के सुपरस्टार यश की पिछले साल आई फिल्म 'केजीएफ' काफी सफल हुई थी। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और यही वजह है कि इसने करीब 250 करोड़ का बिजनस किया था। यह कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी। मेकर्स ने अब 'केजीएफ: चैप्टर 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर फैंस के साथ शेयर कर दिया है और इसमें विलन यानी अधीरा के किरदार में संजय दत्त एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि संजय दत्त के बर्थडे पर ही यह पोस्टर शेयर किया गया है। संजय दत्त ने खुद ट्विटर पर लिखा, थैंक्यू और केजीएफ का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हूं।' बीते दिनों 'केजीएफ 2' के मेकर्स ने एक टीजर पोस्टर रिलीज किया था जिसमें अधीरा की थोड़ी सी झलक देखने को मिली थी लेकिन इससे साफ नहीं हो पाया था कि यह रोल कौन प्ले कर रहा है। बता दें, फिल्म के पहले पार्ट के बाद से ही फैंस को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था। 'केजीएफ' के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई थी। 'केजीएफ 2' अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी। फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MiWH6Z
via IFTTT
No comments:
Post a Comment