Tuesday, July 30, 2019

'भुज' के गाने के लिए अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्‍हा ने की शूटिंग

और स्‍टारर फिल्‍म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्‍म के ऐक्‍टर्स अब भुज में हैं जो कि इसके क्‍लाइमैक्‍स सीन की शूटिंग कर रहे हैं। इस सीन को 300 डांसरों के साथ फिल्‍माया जा रहा है और फैंस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में लीड ऐक्‍टर्स ने कच्‍छ में गाने के कुछ शॉट्स फिल्‍माए। कहा जा रहा है कि यह एक गणेश आरती है जिसे फिल्‍म में अजय देवगन के मिशन पर जाने से पहले दिखाया जाएगा। बता दें, फिल्‍म में अजय आईएएफ विंग कमांडर विजय कार्णिक के रोल में नजर आएंगे जो कि 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। गाने को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने के जरिए फिल्म में एक महत्वपूर्ण घटना को दर्शाया जाएगा। डायरेक्‍टर अभिषेक दुधैया की इस फिल्‍म में परिणीति चोपड़ा और संजय दत्‍त जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। 'भुज' अगले साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OqjOit
via IFTTT

No comments:

Post a Comment