Wednesday, July 31, 2019

तो इस साल नवंबर में शादी करेंगे सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल?

सुष्‍मिता सेन और रोहमन शॉल फैंस को अक्‍सर सोशल मीडिया फोटोज के जरिए कपल गोल्‍स देते रहते हैं। वे बॉलिवुड के सबसे खूबसूरत कपल्‍स में से एक माने जाते हैं। गोवा में हुई सुष्‍मिता के भाई राजीव की शादी के दौरान ऐक्‍ट्रेस और रोहमन ने काफी टाइम साथ में बिताया था। अब लेटेस्‍ट रिपोर्ट्स की मानें तो यह कपल अपने रिलेशनशिप को एक कदम आगे ले जा सकता है। कहा जा रहा है कि दोनों इस साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहमन पहले ही सुष्मिता को प्रपोज कर चुके हैं और ऐक्‍ट्रेस ने भी हां कर दी है। अब दोनों वेडिंग सेरिमनी के लिए अच्‍छे समय को देख रहे हैं। बता दें, दोनों अक्‍सर नई-नई जगहों पर देखे जाते हैं और बीते दिनों वे साथ में आरमीनिया में बच्‍चों के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे थे। सुष्मिता ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की थी जिसमें रोहमन और बेटियों अलीशा व रेनी के साथ नजर आई थीं। गौरतलब है कि पिछले महीने सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं लेकिन उसके बाद उनके कई फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए जिसने ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZkTuat
via IFTTT

No comments:

Post a Comment