Tuesday, July 30, 2019

'लव आज कल' की रिलीज को 10 साल पूरे, सैफ ने की सारा और कार्तिक की फिल्‍म पर बात

2009 में आई और दीपिका पादुकोण स्‍टारर डायरेक्‍टर इम्‍तियाज अली की फिल्‍म 'लव आज कल' की रिलीज को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्‍ममेकर की और के साथ आने वाली फिल्‍म का ही सीक्‍वल है। हालांकि, फिल्‍म के बारे में सैफ की राय दूसरी है। उन्‍होंने हाल ही में खुलासा किया कि इम्‍तियाज की अगली फिल्‍म, लव आज कल के आगे की कहानी नहीं है। ऐक्‍टर के मुताबिक, अगर यह लव आज कल के आगे की कहानी होती तो शायद वह सारा के लिए इस फिल्‍म को प्रड्यूस करते। उन्‍होंने आगे कहा कि उन्‍हें आशा है कि यह अलग स्टोरी है। सैफ ने आगे विस्‍तार से बात करते हुए कहा कि चूंकि उनकी बेटी सारा फिल्‍म का हिस्‍सा हैं, ऐसे में वह दोनों फिल्‍मों के बीच कोई रिश्‍ता नहीं देखते हैं। ऐक्‍टर ने कहा कि सारा काफी स्‍मार्ट हैं और चीजों को लेकर उनके पास अपने अच्‍छे आइडियाज हैं। ऐसे में उससे बात करना ताजगी का एहसास कराता है। यही नहीं, सैफ को लगता है कि 'लव आज कल' उनकी नहीं, इम्‍तियाज की विरासत है और निश्चित तौर पर सारा इसे आगे नहीं बढ़ा रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ 'जवानी जानेमन', 'भूत पुलिस', 'तानाजी' और 'लाल कप्‍तान' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे। वहीं, सारा 'कुली नं. 1' के रीमेक में तो कार्तिक 'पति पत्‍नी और वो' के ऑफिशल रीमेक में दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Yytibo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment