Monday, July 1, 2019

कुर्सी पर बैठे शख्स पर गुजर जाती है ट्रेन, हैरान ऋषि कपूर ने शेयर किया विडियो

बॉलिवुड ऐक्टर पिछले साल से ही न्यू यॉर्क में हैं, जहां वह अपना इलाज करवा रहे हैं। इलाज के दौरान तमाम बॉलिवुड सितारे और उनके अपने उनसे मिलने वहां पहुंचते रहे, जिनकी तस्वीरें शेयर कर उनकी पत्नी नीतू कपूर ने फैन्स को जानकारी भी दी। हाल ही में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, अभिषेक कपूर जैसे तमाम सितारे वहां पहुंचे थे, जिनकी तस्वीरें नीतू कपूर ने शेयर भी कीं। अब ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। आपको पहले ही बता दें कि यह विडियो उन्हें मिलने पहुंचे किसी गेस्ट से सम्बंधित नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा है जिसे शेयर करने से वह खुद को रोक न सके। याद दिला दें कि ऋषि कपूर बीमारी से पहले उन सितारों की लिस्ट में काफी ऊपर रहा करते थे, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। ऐसा लग रहा है कि वह अब अपने फॉर्म में फिर वापस लौट रहे हैं और फैन्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं। ऋषि कपूर के लेटेस्ट पोस्ट में एक विडियो नजर आ रहा है, जिसमें चलती ट्रेन के आगे एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठता दिख रहा। तेज रफ्तार से आ रही वह ट्रेन उस शख्स के ऊपर से गुजर जाती है, जिसका अंत देखकर ऋषि कपूर खुद हैरान हैं। उन्होंने यह विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'किसी को यह पता है कि यह कैसे संभव है? या फिर यह कैमरा ट्रिक है? जो भी हो हैरानी भरा है।' हालांकि, ऋषि कपूर के इस ट्वीट का जवाब देने के लिए ढेरों लोग सोशल मीडिया पर उतर चुके हैं। कोई उन्हें 'धूम 3' की याद दिला रहा था तो कोई बता रहा कि उन्होंने विडियो में केवल ग्रीन कपड़े का इस्तेमाल किया है और उन्होंने वीएफएक्स के जरिए दो शॉट्स को एकसाथ दिखाया है। कुछ लोग उन्हें बता रहे कि यह बस कैमरे का कमाल है। हाल ही में खबर आई कि ऋषि कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने की भी तैयारी कर रहे हैं। बताया गया है कि उनकी आने वाली फिल्म 'झठा कहीं का' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ ओंकार कपूर, सनी सिंह, जिमी शेरगिल, लिलिट दुबे और मनोज जोशी भी है। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट 19 जुलाई बताई गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषि कपूर के इस साल सितंबर में न्यू यार्क से वापस आने की उम्मीद है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3016imy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment