Monday, July 1, 2019

सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप की खबरों को बताया बकवास

पिछले काफी समय से अपनी रिलेशनशिप के कारण चर्चा में रही हैं। हालांकि पिछले हफ्ते से ऐसी खबरें आ रही थीं कि सुष्मिता का उनके बॉयफ्रेंड के साथ हो गया है। दरअसल रोहमन शॉल की कुछ इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट्स से ऐसी चर्चा सामने आई थी। अब पहली बार इस पर सुष्मिता का रिऐक्शन भी आ गया है। दरअसल हाल में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है। तस्वीर में सुष्मिता के साथ जिम में रोहमन शॉल दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ही सुष्मिता ने एक बार फिर रोहमन के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। इस तरह सुष्मिता ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि उनका बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है। वैसे बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुष्मिता के भाई राजीव सेन और चारू असोपा की शादी में भी यह कपल एक साथ दिखाई दिया था। शादी के संगीत में सुष्मिता ने रोहमन के साथ परफॉर्म किया था और इसके विडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखी गई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2FIFFuQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment