ऐक्टर को हम अक्सर कई समाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए देखते हैं। अब रणदीप हुड्डा ने तेलंगाना में फॉरेस्ट ऑफिसर्स की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ विडियो शेयर किए हैं। इन विडियो में आप देख सकते हैं कि पेड़ लगाने के अभियान के दौरान फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी पर रूलिंग पार्टी के वर्करों द्वारा हमला कर दिया जाता है। रणदीप हुड्डा ने फॉरेस्ट ऑफिसर्स की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री सहित अन्य राजनीतिक लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किए हैं। रणदीप हुड्डा ने नरेंद्र मोदी, प्रकाश जावेड़कर, बाबुल सुप्रियो, हरदीप पुरी, अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, वन विभाग का स्टाफ देश की अमूल्य संपत्ति को बचाने की कोशिश कर रहा है। जो कि भ्रष्टाचारी आपराधिक गतिविधियों से खत्म हो रही हैं। रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राज्य में यूनीफॉर्म पहने किसी ऑफिसर पर अटैक करना उस राज्य पर खुद एक अटैक है। तेलांगना के कागजनगर में एक लेडी फॉरेस्ट ऑफिसर को बुरी तरह से पीटा। सरसाला गांव में पुलिस की मौजदूगी में स्थानीय विधायक के भाई और गुंडों ने उस पर हमला किया।' एक अन्य ट्वीट में ऐक्टर ने लिखा, 'कागजनगर फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पिछले तीन महीन से अवैध खेती रोक रही हैं। ऑफिसर पर उस समय हमला हुआ जब अपनी ड्यूटी करते हुए सरकारी ट्रैक्टर को बचाने की कोशिश कर रही थीं। उनको लाठियों से पीटा गया। ऐसी ही एक घटना राजनीतिक लोगों के सर्मथन से लोकल माफिया ने टिपेश्वर अभयारण्य में की थी।' वहीं, रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 2020 में 14 फरवरी को रिलीज होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2FIZtym
via IFTTT
No comments:
Post a Comment