गौहर खान (Gauhar Khan) फिलहाल मालदीव () में अपना वकेशन इंजॉय कर रही हैं। गौहर खान ने ट्रांसपैरंट शर्ट (Gauhar Khan in yellow transparent shirt) में एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गौहर बोट पर अपने शानदार मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। शॉर्ट्स और ट्रांसपैरंट शर्ट में गौहर खान किडी के ट्रेंडिंग गाने 'टच इट' गाने पर खूबसूरत मूव्स दिखा रही हैं। फैन्स गौहर के मूव्स पर फिदा नजर आ रहे हैं। कई फैन्स ने उनके आउटफिट की भी जमकर तारीफ की है। गौहर ने इस आउटफिट में अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में गौहर कई अट्रैक्टिव पोज़ देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए 'सन एंड सैंड' कैप्शन लिखा है। गौहर खान इससे पहले मालदीव के कई वीडियोज़ शेयर कर चुकी हैं, जिसमें दिखाया था कि वहां रेजॉर्ट में किस तरह ढोल बजाकर उनका स्वागत हुआ। इस वीडियो में भी गौहर डांस करते हुए अपने कमरे के अंदर पहुंची थीं। वीडियो में गौहर ने कमरे के अंदर की झलकियां भी दिखाई थीं। इस ट्रिप पर गौहर हसबैंड ज़ैद दरबार के साथ हैं। गौहर ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि ये वो जगह है जहां वह हमेशा से शादी के बाद आना चाहती थीं। बता दें कि पिछले साल क्रिसमस (25 दिसम्बर 2020) में दोनों का निकाह हुआ था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zxb9OA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment