ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट कर रही हैं, जिन्हें देख फैन्स उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। उनके बेली डांस से लेकर ग्लैमरस लुक की तस्वीरें तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 62 वर्षीय नीना गुप्ता ने कुछ दिन पहले अपने बेली डांस (Neena Gypta belly dance) का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। नीना गुप्ता ने हाल ही जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह 'आज फिर जीने की तमन्ना है' (Neena Gupta in shorts) गाने पर झूमती नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने शॉर्ट्स और ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है और साथ में पर्स लटकाया हुआ है। नीना गुप्ता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर शेयर किया है। फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक नीना की अदाओं और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं। पढ़ें: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता '83', 'ग्वालियर' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज भी हो चुकी हैं, जिनमें 'संदीप और पिंकी फरार', 'सरदार का ग्रैंडसन' और 'छत्रसाल' शामिल हैं। नीना गुप्ता ने साल 1982 में फिल्म 'साथ साथ' है से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'आदत से मजबूर', 'गांधी', 'जाने भी दो यारों', 'मंडी', 'उत्सव', 'लैला' और 'स्वर्ग' जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया। साल 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' से नीना गुप्ता को नया स्टारडम मिला, जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। हाल ही उन्होंने अपनी किताब 'सच कहूं तो' भी लिखी, जिसकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3t4p7EZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment