Saturday, August 28, 2021

जैकी श्रॉफ को पर्दे पर इंटिमेट सीन करने में आती है शर्म, बोले- पूरी दुनिया देखती है

जैकी श्रॉफ () ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11' (The Interview: Night of 26/11) के इंटिमेट सीन्स की शूटिंग के बारे में खुलकर बात की है। फिल्म के इंटिमेट सीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके बारे में जैकी बात करते हुए कहते हैं, इस सीन को करते वक्त मैं सच में बहुत शर्मिंदा था। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि ऐक्टर के रूप में यह उनके नौकरी का हिस्सा है और अगर किरदार की मांग है तो मुझे उस हिसाब से सीन्स करने ही होंगे। डच फिल्म की रीमेक है 'द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11' जैकी 'द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11' में वॉर कवर करने वाले जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। जिसे एक बॉलिवुड स्टार का इंटरव्यू करने के लिए कहा जाता है। यह फिल्म डच फिल्म 'द इंटरव्यू' (The Interview) की रीमेक है। इंटिमेट सीन्स करते वक्त मैं बहुत शर्मिंदा हूं फिल्म में इंटिमेट सीन्स की शूटिंग के बारे में 'बॉलीवुड हंगामा' से बात करते हुए जैकी कहते हैं,'मैं शर्मिंदा हूं। मुझे सच में यह सीन करते वक्त शर्मिंदगी हो रही थी। जब मैं ऐसे सीन करता हूं तो घबरा जाता हूं। मैं सिर्फ इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं सिर्फ ऐक्टर हूं।' इतने लोगों के बीच इंटिमेट सीन करना बहुत बुरा लगता है जैकी कहते हैं,'जब मैं यह सीन कर रहा था इतने सारे लोग बिना पलक झपकाए कैमरे पर देख रहे थे। निर्देशक आपको देख रहा होता है। सेट पर मौजूद सभी लोग देख रहे होते हैं। क्रू मेंबर, डायरेक्टर सभी लोग खड़े होते हैं और उन सब के बीच में ऐसा सीन करना बहुत शर्मनाक होता है। लेकिन आपको इसे करना होगा क्योंकि यह आपके काम का हिस्सा है।' जैकी इस साल कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। उन्हें आखिरी बार प्रभुदेवा की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर ए थे। फिल्म में सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में थे। इससे पहले bu आदर जैन के साथ 'हैलो चार्ली' में नजर आ चुके हैं। जैकी इस साल डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के शो 'ओके कंप्यूटर' से अपनी वेब सीरीज़ की शुरुआत की। हाल ही में उन्हें सुनील शेट्टी के साथ 'डांस दीवाने 3' में स्पेशल गेस्ट के रूप में भी देखा गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yrwoQ8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment