बॉलिवुड ऐक्टर () की आने वाली फिल्म '' () काफी चर्चा में रही है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा () और () मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी भी इस फिल्म के रिलीज होने में टाइम है मगर इसकी कहानी के बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। अब इस बारे में कुछ-कुछ नई जानकारियां सामने आ रही हैं। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की माने तो पता चला है कि 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार का क्या किरदार है। इसमें बताया गया है कि अक्षय कुमार का किरदार वास्तविकता में है ही नहीं बल्कि वह सारा अली खान का इमैजिनेशन है। एक सूत्र ने बताया है कि फिल्म में सारा अली खान के दिमाग से अक्षय कुमार का किरदार जन्म लेता है। सारा का किरदार एक बेहद हैंडसम आदमी को डेट करना चाहता है और इसके बाद उनके इमैजिनेशन से अक्षय कुमार का किरदार बनता है। हालांकि भले ही अक्षय का किरदार रीयल न हो मगर धनुष का किरदार असली है। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि धनुष ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो सारा अली खान के किरदार से प्यार करता है। धनुष को लगातार सारा के दिमाग से बनाए गए अक्षय कुमार के किरदार के साथ सारा को पाने के लिए कॉम्पिटिशन करना पड़ता है। इसके लिए धनुष लगातार खुद को बेहतर बनाते हैं क्योंकि सारा को लगता है कि अक्षय दुनिया के सबसे परफेक्ट आदमी हैं। इसी कारण फिल्म में अक्षय और धनुष के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता है जिसमें कुछ मजेदार घटनाएं होती हैं। खैर, अब यह तो नहीं पता कि इस खबर में कितनी सच्चाई है लेकिन अगर वास्तव में फिल्म की कहानी कुछ इस तरह होने वाली हैं तो दर्शक जरूर इसका बेसब्री से इंतजार करेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yqvhQS
via IFTTT
No comments:
Post a Comment