बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () के पति () अभी पॉर्न फिल्में बनाने और प्रसारित करने के आरोप में जेल में बंद हैं। इस मामले में ऐक्ट्रेस () काफी समय से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर हमलावर रही हैं। अब एक बार फिर शर्लिन ने एक वीडियो शेयर करके शिल्पा शेट्टी पर तीखा तंज कसा है। सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में शर्लिन ने शिल्पा से कहा है कि अपनी गलती मान लें। शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर 2 मिनट से ज्यादा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शर्लिन ने शिल्पा को राज कुंद्रा के मामले में अपनी गलती मानने की नसीहत दी है। शर्लिन ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ' हाय शिल्पा दीदी! मेरा आप से निवेदन है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं। अपनी गलतियों को स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता।' देखें, शर्लिन का वीडियो: बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था। राज कुंद्रा की गिरफ्तार फरवरी में दर्ज किए गए एक केस की जांच के बाद की गई थी। इसमें कुछ लड़कियों ने जबरन पॉर्न फिल्में बनवाए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस का दावा है कि पॉर्न फिल्मों के इस रैकेट को चलाने वाले सरगना राज कुंद्रा हैं। शर्लिन चोपड़ा ने भी इसके बाद राज कुंद्रा और उनकी कंपनियों पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। शर्लिन ने यहां तक दावा किया था कि राज कुंद्रा ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zv5qbR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment