Thursday, August 26, 2021

सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने पर CISF अधिकारी बोले- ये हमारा रुटीन काम, आगे भी होगा

पिछले हफ्ते मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से सलमान खान ( Viral Video) का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें एक सीआईएसएफ (CISF) ऑफिसर उनके डॉक्यूमेंट्स के लिए उन्हें रोकता हुआ दिख रहा है। सलमान खान और ऑफिसर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां में रहा। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि सलमान खान को रोकने वाले एएसआई को दंडित किया गया वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया कि एएसआई को इसके लिए ऑवार्ड दिया गया। अब इसका जवाब देते हुए, CISF की तरफ से एक ट्वीट किया है गया है। ट्वीट में लिखा गया है कि ASI को सलमान को रोकने के लिए न दंडित और न ही सम्मानित किया गया है। बल्कि ये हमारा रुटीन काम है और हमारे ASI सोमनाथ मोहंती ने अपना काम बखूबी किया है। 'यह हमारा रूटीन काम है' सीआईएसएफ के एक बड़े अधिकारी ने अनिल पांडे ने हमारे सहयोगी ETimes से खास बातचीत कि जिसमें उन्होंने बताया कि सलमान खान को जिस ASI ने रोका था उनका नाम सोमनाथ मोहंती है। सोमनाथ मोहंती को पिछले दिनों सम्मानित किया है लेकिन सलमान खान को रोकने के लिए नहीं। सीआईएसएफ अधिकारी का कहना है कि एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्स की जांच की प्रक्रिया एक रुटीन काम है। चाहे वह आम आदमी हो या सिलेब्रिटी उन्हें अपने डॉक्यूमेंट्स की जांच करवानी होगी। इसलिए सोमनाथ मोहंती को सलमान खान को रोकने के लिए किसी भी खास तरह के ऑवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया है। इस वजह से CISF ने किया ट्वीट सीआईएसएफ के मुख्य प्रवक्ता डीआईजी अनिल पांडे ने हमारे सहयोगी ETimes से खास बातचीत कि। जिसमें उन्होंने बताया,'किसी ने एयरपोर्ट पर सलमान खान का वीडियो शूट किया और यह अफवाह फैलाई गई कि उन्हें रोकने वाले सीआईएसएफ ऑफिसर पर कार्रवाई की गई, इसलिए इस पूरे मामले पर हमें ट्वीट करते हुए सफाई देनी पड़ी । एएसआई (ASI) सोमनाथ मोहंती जो ड्यूटी पर थे उन्होंने एयरपोर्ट की सेफ्टी प्रोटोकॉल के मुताबिक सलमान खान को रोका और उनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की। हर यात्री को इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। 'सिर्फ इन वीआईपी लोगों के लिए एयरपोर्ट का प्रोटोकॉल अलग है' एएसआई सोमनाथ मोहंती को दिए गए ऑवार्ड के बारे में बात करते हुए अनिल कहते हैं,'ड्यूटी पर मौजूद एएसआई को सलमान खान को रोकने के लिए किसी भी खास तरह का ऑवार्ड नहीं दिया गया है, बल्कि उन्हें इंटरनल असेसमेंट में बेस्ट परफॉर्मर के लिए ऑवार्ड दिया गया है। हमारा डिपार्टमेंट अपने हिसाब से काम करता है। एएसआई मोहंती ने जो किया वह एक रुटीन काम है। उन्होंने कोई हैरान कर देने वाला काम नहीं किया है। सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि देश भर के सभी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान मशहूर हस्तियों का एयरपोर्ट चेक-इन के लिए उसी प्रक्रिया का पालन करते हैं, जो किसी अन्य यात्रियो के साथ होता है। सुरक्षा प्रोटोकॉल केवल उनके लिए अलग है जो मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (एमएचए) की वीआईपी लिस्ट में होते हैं। 'फैन्स और पैपराजी के कारण ऐसे वीडियो वायरल होते हैं' सीआईएसएफ के अधिकारी अनिल पांडे का कहना है कि हवाई अड्डों पर पपराजी और सेलेब्स के फैन्स की मौजूदगी के कारण जब भी बड़े सितारों को रोका जाता है तो उसकी फोटोज या वीडियोज वायरल होनो लगते हैं, लेकिन मशहूर हस्तियों के साथ कोई अलग व्यवहार नहीं होता है। सीआईएसएफ अधिकारी का कहना है, 'यह एक प्रोटोकॉल है। ज्यादातर समय जब ऐक्टर या ऐक्ट्रेस यात्रा करते हैं, तो उनके मैनेजर या टीम के मेंमबर सेलिब्रिटी के डॉक्यूमेंट्स और आईडी दिखाने के लिए पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाते हैं। सलमान से पहले इन हस्तियों को एयरपोर्ट पर रोका जा चुका है 2019 में दीपिका पादुकोण को CISF के एक जवान ने रोका था और उनकी आईडी दिखाने के लिए कहा। जबकि यह एक नियमित प्रोटोकॉल है, सोशल मीडिया पर फैन्स ने ऐक्ट्रेस की तारीफ की थी। महामारी के दौरान एयरपोर्ट में एंट्री लेते वक्त शीशे लगाए गए हैं और जिसमें पहचान के लिए मशहूर हस्तियों को भी मास्क हटाने के लिए कहा जाता है। हाल ही में, दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी के वीडियो ऑनलाइन काफी वायरल हुआ था, जिसमें सीआईएसएफ के अधिकारी उन्हें चेक-इन के वक्त मास्क हटाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Y5Fnud
via IFTTT

No comments:

Post a Comment