ऐक्टर () अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने को लेकर चर्चा में रहते हैं। सोनू सूद ने पिछले साल लगे पहले लॉकडाउन के समय लोगों की खूब मदद की। इसके लिए पूरे देश में सोनू सूद की तारीफ की गई। अब सोनू सूद लोगों की मदद के लिए अलग-अलग तरह से आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को सोनू सूद ने दिल्ली के सीएम () से मुलाकात की। केजरीवाल ने सोनू सूद को 'देश के मेंटॉर' प्रोग्राम का ब्रैंड ऐंबेसडर बनाया है। सीएम केजरीवाल के साथ मुलाकात () के बाद सोनू सूद ने बताया कि वह दिल्ली में मेंटॉर प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे। इस प्रोग्राम में वह देश के लोगों से अपील करेंगे कि सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के मेंटॉर बनें। सोनू ने कहा, 'दिल्ली सरकार की यह योजना अच्छी है, सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को हम अपने अनुभव से काफी कुछ बता सकते है।' इसके बाद सीएम केजरीवाल ने यह जानकारी भी दी है कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक लाने जा रही है। इस पॉलिसी में सोनू सूद की अहम भूमिका रहने वाली है। सीएम ने बताया कि यह फिल्म पॉलिसी काफी प्रगतिशील होगी इससे मनोरंजन जगत को बढ़ावा मिलेगा। सोनू की इस मुलाकात से उनके पॉलिटिक्स में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि सोनू ने कहा है कि उनका अभी पॉलिटिक्स में आने का कोई इरादा नहीं है और न ही सीएम केजरीवाल से उनकी पॉलिटिक्स के मुद्दे पर कोई बात हुई है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनू की बहन मालविका सच्चर 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा में मोगा से चुनाव लड़ सकती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछली बार रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'सिंबा' में विलन के किरदार में दिखाई दिए थे। अब सोनू सूद अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा सोनू कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Wlugg9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment