ऐक्ट्रेस (Swara Bhasker) केवल अपनी फिल्मों नहीं बल्कि बेबाक बयानी के लिए भी जानी जाती हैं। अलग-अलग मुद्दों पर स्वरा अपने विचार रखने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर ( Trolled) भी हो जाती हैं। अब स्वरा भास्कर ने अपने गृह प्रवेश की पूजा के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं इसके लिए लोग उन्हें खूब बुरा-भला सोशल मीडिया पर सुना रहे हैं। दरअसल गुरुवार को स्वरा भास्कर ने अपने घर में 2019 से ही मरम्मत का काम शुरू कराया था। अब इस घर का रिनोवेशन पूरा हो गया तो ढाई साल बाद वह इसमें वापस लौटी हैं। पुराने घर में वापस आने पर स्वरा भास्कर ने गृह प्रवेश की पूजा की और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। तस्वीरों में स्वरा हवन कुंड के पास बैठी और सिर पर कलश रखे दिखाई दे रही हैं। देंखें, स्वरा के गृह प्रवेश की तस्वीरें: इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यूजर्स स्वरा को बुरी तरह ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'पूजा में मौलवी को बुलाना चाहिए था।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भगवान को विचलित करते हुए कुछ राक्षस।' एक यूजर ने तो स्वरा को ट्रोल करते हुए 'पापिन औरत' भी लिख दिया। देखें, कुछ यूजर्स के कॉमेंट्स: वैसे यह पहली बार नहीं है जबकि स्वरा को ट्रोल किया गया हो। हाल में अफगानिस्तान के मसले पर कॉमेंट करने के लिए भी स्वरा को जमकर ट्रोल किया गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा पिछली बार फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आई थीं। अब स्वरा अपनी अगली फिल्म 'जहां चार यार' की शूटिंग कर रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jr0wHv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment