Monday, August 30, 2021

Janmashtami 2021: स्‍वरा भास्‍कर ने पिता को बताया 'कृष्‍ण' जैसा, रित्‍व‍िक जन्‍माष्‍टमी पर खा गए 20 केले

जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami 2021) पर देशभर में 'श्री कृष्‍ण' का जय जयकार है। भगवान कृष्ण की लीला अपरंपार है। हमारे धार्मिक ग्रंथों में कृष्‍ण के जितने रूपों का वर्णन है, हर किसी में कोई न कोई सीख छुपी है। श्री कृष्‍ण के भगवतगीता उपदेश में जीवन की हर समस्‍या का हल छुपा है। यही कारण है कि श्री कृष्‍ण हर सदी में व्‍यवहारिक जान पड़ते हैं। वह कभी नटखट कान्हा बनकर यशोदा को सताते हैं, तो कभी प्रेमी बनकर राधा को रिझाते हैं। द्रोपदी के चीरहरण पर वे उनके रक्षक बनकर उनकी लाज बचाते हैं, जबकि कुरुक्षेत्र के युद्ध में अर्जुन को गीता सार बताकर उन्‍हें धर्म का रास्‍ते पर लाते हैं। आम लोगों की तरह ही हमारे सिलेब्रिटीज भी भगवान कृष्‍ण के भक्‍त हैं। स्‍वरा भास्‍कर (Swara Bhasker) से लेकर प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) और रित्‍व‍िक धनजानी (Rithvik Dhanjani) जैसे सिलेब्स से हमने जानना चाहा कि उनके जीवन का कृष्ण कौन है और क्यों? सिलेब्रिटीज ने हमें कई दिलचस्प जवाब द‍िए।

जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami 2021) पर देशभर में 'श्री कृष्‍ण' की धूम है। आम लोगों की तरह ही हमारे सिलेब्रिटीज भी भगवान कृष्‍ण के भक्‍त हैं। स्‍वरा भास्‍कर (Swara Bhasker) से लेकर प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) और रित्‍व‍िक धनजानी (Rithvik Dhanjani) जैसे सिलेब्स से हमने जानना चाहा कि उनके जीवन का कृष्ण कौन है और क्यों? सिलेब्रिटीज ने हमें कई दिलचस्प जवाब द‍िए।


Janmashtami 2021: स्‍वरा भास्‍कर ने पिता को बताया 'कृष्‍ण' जैसा, रित्‍व‍िक जन्‍माष्‍टमी पर खा गए 20 केले

जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami 2021) पर देशभर में 'श्री कृष्‍ण' का जय जयकार है। भगवान कृष्ण की लीला अपरंपार है। हमारे धार्मिक ग्रंथों में कृष्‍ण के जितने रूपों का वर्णन है, हर किसी में कोई न कोई सीख छुपी है। श्री कृष्‍ण के भगवतगीता उपदेश में जीवन की हर समस्‍या का हल छुपा है। यही कारण है कि श्री कृष्‍ण हर सदी में व्‍यवहारिक जान पड़ते हैं। वह कभी नटखट कान्हा बनकर यशोदा को सताते हैं, तो कभी प्रेमी बनकर राधा को रिझाते हैं। द्रोपदी के चीरहरण पर वे उनके रक्षक बनकर उनकी लाज बचाते हैं, जबकि कुरुक्षेत्र के युद्ध में अर्जुन को गीता सार बताकर उन्‍हें धर्म का रास्‍ते पर लाते हैं। आम लोगों की तरह ही हमारे सिलेब्रिटीज भी भगवान कृष्‍ण के भक्‍त हैं। स्‍वरा भास्‍कर (Swara Bhasker) से लेकर प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) और रित्‍व‍िक धनजानी (Rithvik Dhanjani) जैसे सिलेब्स से हमने जानना चाहा कि उनके जीवन का कृष्ण कौन है और क्यों? सिलेब्रिटीज ने हमें कई दिलचस्प जवाब द‍िए।



मेरे जीवन की कृष्ण है मेरी पत्नी दीप्ति: श्रेयश तलपदे
मेरे जीवन की कृष्ण है मेरी पत्नी दीप्ति: श्रेयश तलपदे

मेरे जीवन में अगर कोई कृष्ण है, तो वो मैं कहूंगा कि मेरी पत्नी दीप्ति है। वो इसलिए कि दीप्ति मेरी दोस्त भी है, फिलॉस्फर भी है, मेरी गाइड भी और प्रेयसी भी। वाकई जब भी मुझे किसी दोस्त की जरूरत पड़ती है और मुझे अपना मन हलका करना होता है, तो मैं दीप्ति से बात करता हूं। काम, फिल्म, प्रॉडक्शन या रोल को लेकर जब कई बार मैं किसी दुविधा में होता हूं, तो दीप्ति ही मुझे राह दिखाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि आप थोड़ा-सा भटक जाएं, तो ऐसे समय में दीप्ति मेरी कृष्ण बनकर रास्ता दिखाती है। जन्माष्टमी से जुड़ी मेरी कई यादें हैं। हम बचपन में दही हंडी बड़े जोर-शोर से मनाते थे। हमारे चाइल्डहुड की दही हंडी आज के दौर जैसी भव्य नहीं होती थी, मगर हम लोग लोकल लेवल पर अपने साथी-संगियों के साथ बहुत दिल से मनाते थे। हांडी पर कई फल भी लटके रहते थे। दही हांडी को फोड़ने के बाद हम लोग नीचे गिरे फ्रूट्स और पैसों को लेने के लिए झपट पड़ते थे। इस दौरान हम लोग बहुत शैनातियां करते थे। कॉलेज के दौरान हम लोगों की एक ड्रामा टीम हुआ करती थी और हम लोग कॉलेज के गार्डन में दही हंडी का आयोजन करते थे। मैंने एक बार पांच लेयर की दही हंडी फोड़ी थी।



मेरे घर रोज जन्माष्टमी होती है: प्रीति झंगियानी
मेरे घर रोज जन्माष्टमी होती है: प्रीति झंगियानी

मेरी जिंदगी में दो कृष्ण-कन्हैया हैं और वो हैं मेरे दोनों बेटे जैवेश और जयवीर। एक दस साल का है और दूसरा पांच का। ये दोनों कान्हा की तरह ही नटखट हैं। और हां, मैं अपने बड़े कृष्ण को कैसे भूल सकती हूं? वो हैं, मेरे हज्बैंड परवीन दबास। वो मेरे सोल मेट हैं। मेरे घर तो रोज जन्माष्टमी होती है। हर दिन नई शरारत, तोड़-फोड़, रूठना-मनाना। जहां तक जन्माष्टमी की मेमरोरीज की बात है, तो हमारी बिल्डिंग के सामने वाली बिल्डिंग में एक बड़ी-सी दही हंडी बांधी जाती थी और उसे फोड़ने के लिए हमारे आस-पास के कई बड़े ग्रुप्स आते थे। पहले हंडी को बहुत ऊपर बांधा जाता था, मगर जब लड़के उसे तोड़ने में नाकाम रहते, तो आखिर में उसे नीचे कर दिया जाता था। मैं और मेरी बहन दही हंडी फोड़े जाने तक अपनी बालकनी से हटते नहीं थे।



मेरे पापा हैं मेरे कृष्ण: स्वरा भास्कर
मेरे पापा हैं मेरे कृष्ण: स्वरा भास्कर

मेरी जिंदगी के कृष्ण तो मेरे पापा और मेरे दोस्त प्रशांत झा हैं। सभी जानते हैं कि मैं अपने पापा के कितने करीब हूं। वे एक ऐसी शख्सियत हैं, जो बहुत प्रैक्टिकल और ट्रांसपेरेंट रहे हैं। उनसे मैं कुछ भी डिस्कस कर सकती हूं। चाहे कोई स्ट्रेस हो, रिलेशनशिप हो या पीरियड्स। मैंने अपने पिता से कभी उन बातों के लिए झूट नहीं बोला, जिन बातों पर आम तौर पर डांट पड़ती है। मैं उनके साथ अपनी सारी प्रॉब्लम्स शेयर करती हूं। जब भी किसी दुविधा में होती हूं, उन्होंने मुझे रास्ता दिखाया है। कितनी भी बुरी खबर क्यों न हो, उनसे हमेशा एक दिलासा और भरोसा मिलता है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। पापा के अलावा मेरे दोस्त प्रशांत झा को भी मैं अपनी लाइफ का कृष्ण मानती हूं। वे मुझे हमेशा सही सलाह देते हैं।



मेरी राधा ही मेरी कृष्णा है: अदा शर्मा
मेरी राधा ही मेरी कृष्णा है: अदा शर्मा

आपको भले सुनकर अजीब लगे, मगर मेरी राधा तो मेरी कृष्णा है। आपको बता दूं कि मेरी राधा जो कैट के रूप में मेरा स्टफ्ड टॉय है, इसे मैं अपना तकिया कहती हूं, यही मेरी कृष्ण है। मैं अपनी कैट राधा को अपना कृष्ण मानती हूं। वो मेरी छोटी नन्हीं स्टार किड है, जो आजकल इतनी फेमस हो गई है कि उसके बारे में आर्टिकल लिखे जा रहे हैं। वो मेरी रक्षक इन मायनों में हैं, क्योंकि जब लोगों को पता चलता है कि अदा ने एक पिलो का वैरिफायड अकाउंट बनाया है, तो वे मुझसे पंगा नहीं लेते। उसकी वजह से मैं सेफ फील करती हूं। कोरोना काल में मैं राधा की वजह से सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर पाती हूं। राधा ने मुझे रास्ता दिखाया कि अगर आप टैलेंटेड हो, तो कुछ भी मुमकिन है, चाहे आप एक तकिया ही क्यों न हों। बचपन में जब मैं दही हंडी देखने जाती थी, तो मुझे किसी हिंदी एक्शन फिल्म जैसा प्रतीत होता था। वैसे जन्माष्टमी के दिन हमारे घर में बड़ी पूजा होती है, जो मेरे लिए खास होती है।



आंखें बंद करके जब चाहे कान्हा से मिल लेता हूं: रजनीश दुग्गल
आंखें बंद करके जब चाहे कान्हा से मिल लेता हूं: रजनीश दुग्गल

हम लोग बचपन से कृष्ण भक्त रहे हैं। दिल्ली की कैलाश कॉलोनी के राधा मंदिर से लेकर गद्दी के इस्कॉन (ईस्ट दिल्ली) तक और वृन्दावन के राधा रमन और बांके बिहारी जी तक हमारा बचपन तो उन्हीं के श्री चरणों में बीता है। मेरी मम्मी और बाबा भी कुछ समय पहले वृन्दावन ही शिफ्ट हो गए थे। बाबा के लिए ही मैंने श्रीमद भागवत पुराण में भगवान कृष्ण की भूमिका की थी। मेरे बाबा तो नहीं रहे, मगर अब मम्मी वहीं रहती हैं, भक्ति में लीन। कान्हा मेरे परम मित्र हैं। जब भी मेरा मन करता है, मैं आंखें बंद करके उनसे बात कर लेता हूं। मेरी आंखें बंद होते ही वे मेरे समक्ष प्रकट हो जाते हैं।



जन्माष्टमी के व्रत पर बीस केले खा गया: ऋत्विक धनजानी
जन्माष्टमी के व्रत पर बीस केले खा गया: ऋत्विक धनजानी

वो मेरी मां ही हैं, जिन्होंने मेरे जीवन में कृष्ण के तमाम रूपों को साकार किया है। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है, प्यार किया है। वे मुझे पल-पल प्रॉटेक्ट करती हैं। आज भी मुझे जरा-सी चोट आ जाए या मेरी तबीयत खराब हो जाए, तो वे बहुत खयाल रखती हैं। मैं उनका लाड़ला हूं। उन्होंने मुझे पैदा भी किया और मेरा साथ भी दिया है। बचपन में मैं जन्माष्टमी के मौके पर हमेशा उपवास रखता था और तब मुझे पता था कि मैं अनाज तो नहीं खा सकता, मगर फलाहार जरूर ले सकता हूं। मुझे केले बहुत पसंद थे, तो मैं खूब केले खाता था। एक बार तो मैंने उपवास के दिन बीस केले खा लिए थे।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yxGjnj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment