ऐक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने गुरुवार को एक प्यारे से बेटे ( baby boy) को जन्म दिया, जिसके बाद से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नुसरत जहां से अलग रह रहे पति निखिल जैन (Nikhil Jain) ने भी इस हैपी न्यूज पर रिऐक्ट किया है। बता दें कि नुसरत जहां ने साल 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उनमें खटपट शुरू हो गई और फिर बाद में दोनों अलग-अलग रहने लगे। अलग होने के बाद ही नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबर आई थी, जिसे लेकर निखिल जैन ने कहा था कि वह नुसरत के बच्चे के पिता नहीं हैं क्योंकि वह काफी दिनों से उनसे दूर रह रहे हैं। पढ़ें: लेकिन अब निखिल जैन ने नुसरत के मां बनने पर खुशी जताई है। 'आजतक बांगला' के साथ बातचीत में निखिल जैन ने कहा, 'नुसरत जहां के साथ मेरे जो मतभेद हैं वो मुझे उन्हें बधाई देने से नहीं रोक सकते। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और बच्चे की अच्छी हेल्थ की कामना करताा हूं। भगवान करे बच्चा सुपर हेल्दी हो और उसका भविष्य भी स्मृद्ध हो। बता दें कि नुसरत जहां को बुधवार को कोलकाता के Neotia अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने 26 अगस्त यानी गुरुवार को एक बेटे को जन्म दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान यश दासगुप्ता (), नुसरत के साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नुसरत ने डॉक्टरों से रिक्वेस्ट की थी कि यश को उनकी डिलिवरी के दौरान वहीं रहने दिया जाए। यश ने ही बच्चे के जन्म और उनकी सेहत के बारे में सबको जानकारी दी थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yiFzT3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment