Saturday, August 28, 2021

टॉम क्रूज की BMW कार हुई यूके में चोरी, 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की कर रहे हैं शूटिंग

हॉलिवुड के पॉप्युलर सुपरस्टार (Tom Cruise) इस समय अपनी अगली फिल्म '' () की शूटिंग यूके () में कर रहे हैं। इस शूटिंग के दौरान कुछ चोरों ने टॉम क्रूज की लग्जरी कार को ही चुरा () लिया। हालांकि पुलिस ने बाद में कार को ढूंढ लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम बर्मिंगम में इस कार से घूम रहे थे तभी इसे चोरी कर लिया गया। चोरी के वक्त में कार में टॉम क्रूज का कुछ सामान भी था। सूत्रों ने बताया कि टॉम क्रूज की कार में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस लगी हुई थी। इसीलिए पुलिस ने कुछ समय में ही कार को ढूंढ लिया। हालांकि कार के भीतर रखा टॉम क्रूज का सामान चोर पार कर ले गए। टॉम क्रूज की सिक्यॉरिटी में लगी टीम के लिए यह बेहद शर्मनाक वाकया साबित हुआ। चोरों ने कार के कीलेस इंग्निशन के सिग्नल को क्लोन करने के लिए आला दर्जे की तकनीक का इस्तेमाल किया था। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, 'हमें खबर मिली कि मंगलवार की सुबह बर्मिंघम के चर्च स्ट्रीट इलाके से एक X7 कार को चोरी किया गया। कार को कुछ समय बाद ही स्मेथविक से रिकवर कर लिया गया। अभी मामले की जांच की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाया जा रहा है।' बता दें कि टॉम क्रूज अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में काफी दिनों से यूके में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sXXT2L
via IFTTT

No comments:

Post a Comment