Friday, August 7, 2020

ED की पूछताछ में बोलीं रिया चक्रवर्ती- फ्लैट खरीदने या अपने खर्चों में नहीं किया सुशांत सिंह राजपूत के पैसे का इस्तेमाल

केस में अब और उनके करीबियों पर (ईडी) ने अपनी जांच सख्त कर दी है। की कई घंटे चली पूछताछ में रिया ने कहा है कि अपने इन्वेस्टमेंट में उन्होंने सुशांत के पैसे का इस्तेमाल नहीं किया था। रिया ने यह भी कहा है कि मुंबई के सबअर्बन इलाके में फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया था। रिया बोलीं- किश्तों में दिए फ्लैट के पैसे रिया ने ईडी की पूछताछ में बताया कि उन्होंने खार (ईस्ट) में 85 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा है जिसके लिए उन्होंने बैंक लोन लिया था। इस फ्लैट को खरीदने में 25 लाख रुपये उन्होंने अपनी सेविंग्स के बताए हैं जो रिया के मुताबिक किश्तों में दिए गए थे। रिया ने इस बात से भी इनकार किया है कि उन्होंने अपने निजी खर्चों के लिए सुशांत के पैसे का इस्तेमाल किया। उन्होंने दावा किया है कि वह अपनी कमाई से ही अपना खर्च चला रही थीं। नवी मुंबई वाले फ्लैट की भी जांच कर रही है ईडी रिया ने बताया कि वह सुशांत की 2 फर्मों में से केवल एक की डायरेक्टर थीं। रिया का भाई शौविक 2 कंपनियों में डायरेक्टर था जिन पर ईडी की नजर है। ईडी आगे भी पूछताछ के लिए रिया को बुला सकती है। रिया के अलावा ईडी के अधिकारियों ने सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की है। ईडी के अधिकारी खार (ईस्ट) अलावा नवी मुंबई में खरीदे गए एक फ्लैट के बारे में भी जांच कर रहे हैं। रिया के पिता इंद्रजीत से भी होगी पूछताछ ईडी ने शुक्रवार को रिया से लंबी पूछताछ के बाद उनके बयान दर्ज किए। ईडी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ की है और रिया के पिता इंद्रजीत को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी सुशांत सिंह राजपूत के फाइनैंशल ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। सुशांत के पिता ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gREOZv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment