Monday, August 24, 2020

CBI करवाएगी सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी? बुराड़ी केस में अपनाया गया था ये तरीका

की मौत के बाद उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जान जाने की वजह दम घुटना आ चुकी है। रिपोर्ट्स में यह भी आ चुका है कि सुशांत ने फांसी लगाकर जान दी थी। हालांकि उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट में कई कमियां सामने आ रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI सुशांत की साइकोलॉजिककल ऑटोप्सी पर विचार कर रही है। सुशांत के दिमाग की होगी जांच! सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इसमें कुछ कमियां होने की वजह से कई अहम जानकारियां नहीं मिल पा रहीं। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, CBI सुशांत कि साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करवाना चाहती है। CFSL( सेंट्रल फरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) इस प्रक्रिया को करेगी। सरल शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि सुशांत के दिमाग में क्या चल रहा था इसको समझने की कोशिश की जाएगी। रेयर केस में होती है ये जांच रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सुशांत की जिंदगी के हर पहलू का विश्लेषण किया जाएगा। इसमें सुशांत के परिवार और दोस्तों के साथ उनकी बातचीत, व्यवहार का तरीका, मूड स्विंग्स, सोशल मीडिया पोस्ट्स वगैरह का ऐनालिसिस होगा। सुशांत की मौत के पहल उनकी मेंटल स्टेट क्या थी, इसको भी जांचा जाएगा। खबर के मुताबिक, ये जांच का तरीका काफी कठिन होता है। इससे पहले इसका इस्तेमाल सिर्फ सुनंदा पुष्कर केस और बुराड़ी मास सूइसाइड के वक्त किया गया था। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में नहीं है मरने का वक्त इस बीच सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। खबर है कि सुशांत की ऑटोप्सी पर AIIMS के फरेंसिक एक्सपर्ट्स की सलाह भी ली जा रही है। सुशांत के परिवार के वकील भी सवाल उठा चुके हैं कि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मरने का वक्त नहीं है, जो कि बड़ी कमी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32krOFD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment