Monday, August 24, 2020

जूही चावला का पुराना वीडियो वायरल, जब मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन के लिए लहंगे में पहुंची थीं ग्लोबल मंच पर

जूही चावला ने साल 1984 में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और अब इसी इवेंट का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जूही चावला ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर लोगों का अभिवादन नमस्ते कहकर करती नजर आ रही हैं।

Juhi Chawla had represented India at the Miss Universe contest in 1984: जूही चावला एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए मंच पर लहंगे में नजर आ रही हैं। लोगों का अभिवनादन करतीं जूही चावला लाजवाब दिख रही हैं।


जूही चावला का पुराना वीडियो वायरल, जब मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन के लिए लहंगे में पहुंची थीं ग्लोबल मंच पर

जूही चावला ने साल 1984 में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और अब इसी इवेंट का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जूही चावला ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर लोगों का अभिवादन नमस्ते कहकर करती नजर आ रही हैं।



स्माइल देते हुए जब स्टेज पर पहुंचीं जूही
स्माइल देते हुए जब स्टेज पर पहुंचीं जूही

इस वीडियो में जूही चावला इंडियन ब्यूटी की मूरत लग रही हैं। सिर पर मांगटीका, नथ और पिंक लहंगे में जूही नैशनल कॉस्ट्यूम राउंड अटेंड करने पहुंची थीं। स्टेज पर पहुंचते ही जूही ने स्माइल देते हुए कहा, 'नमस्ते, मैं जूही, बॉम्बे इंडिया से।' बता दें कि इस 'मिस यूनिवर्स' प्रतियोग‍िता में उन्हें 'बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।



रेखा ने अपने हाथों से पहनाया था जूही के सिर पर ताज
रेखा ने अपने हाथों से पहनाया था जूही के सिर पर ताज

बता दें कि साल 1984 में मिस इंडिया का ताज जूही चावला को मिला था और यह ताज बॉलिवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा ने उन्हें अपने हाथों से पहनाया था।



करियर की शुरुआत 1986 में
करियर की शुरुआत 1986 में

अपने समय की सबसे पॉप्‍युलर ऐक्‍ट्रेस रहीं जूही ने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से की थी। हालांकि, उन्हें सफलता 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से म‍िली। इस फिल्‍म में उनके हीरो आम‍िर खान थे। इसके बाद उन्‍होंने 'स्वर्ग', 'प्रतिबंध' 'इश्क', 'हम हैं राही प्यार के' जैसी कई सुपरह‍िट फ‍िल्‍में दीं। इसके अलावा जूही एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YwLBjS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment