
की मौत के बाद से इस केस को उनकी एक्स-मैनेजर से जोड़कर देखा जा रहा है। दिशा सुशांत की मौत से 6 दिन पहले मरी थीं। उनकी मौत हादसा था, साजिश थी या आत्महत्या, यह बात भी साफ नहीं हो पाई है। अब इंडिया टुडे का दावा है कि उनके पास दिशा सालियन के करीबी दोस्तों के वॉट्सऐप चैट हैं। जिनके मुताबिक, दिशा सालियन गुस्से में कमरे में चली गईं। इसके बाद वह 14वीं मंजिल से आ गिरीं। हॉस्पिटल ले जाते वक्त जिंदा थीं दिशा मेसेजज के मुताबिक, दिशा सालियन अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं। साथ में उनके मंगेतर भी थे। ज्यादा ड्रिंक करने के बाद दिशा डिप्रेस फील करने लगीं। उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि उन्हें कोई प्यार नहीं करता। किसी को उनकी फिक्र नहीं है। पार्टी में मौजूद एक दोस्त ने दिशा से कह दिया कि पार्टी बर्बाद न करें। वह गुस्सा होकर बेडरूम में चली गईं और खुद को लॉक कर लिया। कुछ देर बाद जब दोस्तों और मंगेतर ने दरवाजे को धक्का देकर अंदर देखा तो पता चला कि वह बाल्कनी से नीचे गिर चुकी हैं। सभी नीचे दौड़े। उस वक्त दिशा जिंदा थीं। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दिशा के दोस्तों के बीच हुई थी चैट ये मेसेज दिशा के दो दोस्तों के बीच बातचीत के हैं। इनमें से एक दोस्त उस पार्टी में मौजूद था। ये मेसेज उनके कॉलेज फ्रेंड्स के ग्रुप पर थे। दिशा इस ग्रुप का हिस्सा थीं। दिशा की मौत को लेकर कई बातें आ रहीं सामने दिशा सालियन की मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट मीडिया में आई थीं। जिसके मुताबिक उनकी डेथ के 2 दिन बाद ऑटोप्सी की गई थी। इस पर फरेंसिक एक्सपर्ट ने सवाल उठाए थे और पुलिस की लापरवाही बताया था। दिशा की मौत 8 जून को हुई थी। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ का कहना है कि सुशांत दिशा की मौत से परेशान थे। ये है बिहार पुलिस का दावा पटना पुलिस ने सीबीआई को सारे कागजात सौंप दिए है। ऐसे में संभव है कि जब सीबीआई की जांच आगे बढ़ेगी तो दिशा की मौत के राज से भी पर्दा हटेगा। मुंबई पुलिस पर आरोप है कि उसने आनन फानन में दिशा की मौत को सूइसाइड घोषित कर दिया। दिशा ने सुशांत के साथ काफी कम समय के लिए काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया उनको लाई थीं। बिहार पुलिस को दिशा और सुशांत की मौत में लिंक होने का भी शक है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ihWXzK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment