Friday, August 7, 2020

नेहा धूपिया पर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने किया तीखा कटाक्ष, बोलीं- नेपोटिजम से ज्यादा खतरनाक है 'चमचागीरी'

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस चल रही है। इस मुद्दे पर सभी फिल्ममेकर्स और ऐक्टर्स भी अपने विचार रख रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस मामले में बेहद तीखे बयान भी दे रहे हैं। ऐसा ही एक बयान ऐक्ट्रेस का भी सामने आया है। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि बॉलिवुड में नेपोटिजम से भी खतरनाक इस समय 'चमचागीरी' है। सुचित्रा ने अपने ट्वीट में इस बारे में लिखते हुए पर भी तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बॉलिवुड में नेपोटिजम ही नहीं बल्कि चमचागीरी के खिलाफ भी जोरदार आवाज उठाई जानी चाहिए। मेरे कहने का मतलब है कि आखिर अचानक नेहा धूपिया को सारे टॉक शोज कैसे मिल गए सिवाय इसके कि वह की नई खास दोस्त हैं और 2002 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं। बॉलिवुड में न तो उनके कोई रिश्तेदार हैं और न ही वह स्टार किड हैं।' वैसे बता दें कि यह पहली बार है जबकि नेपोटिजम और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस के बीच किसी ने नेहा धूपिया पर इस तरह सीधे हमला बोला हो। इससे पहले नेपोटिजम की बहस में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट, सलमान खान, आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसे सितारों की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई की गई थी। करण जौहर और सलमान खान जैसे सितारों पर कंगना रनौत भी नेपोटिजम को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी बॉलिवुड में कई ऐक्टर्स ऐसा दावा कर चुके हैं कि उनके हाथों से कई बार फिल्में केवल इसलिए छीन ली गईं क्योंकि उनमें किसी स्टारकिड को कास्ट किया जाना था। ऐसा भी दावा किया जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत भी बॉलिवुड में इसी खेमेबाजी के शिकार हुए और उनके हाथों से भी कुछ बड़ी फिल्में निकल गई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33FSXoO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment