Monday, August 3, 2020

लता मंगेशकर ने खास वीडियो मैसेज के जरिए पीएम को रक्षाबंधन की बधाई दी, मोदी ने जवाब देते हुए लिखा- आपका संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला

देशभर में आज (सोमवार, 3 अगस्त) राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को अपने भाई-बहनों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं और उनसे एक वादा भी मांगा। जिसके बाद पीएम ने भी उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।

पीएम को बधाई देते हुए लता दीदी ने लिखा, 'नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई. आपके लिए मेरी ये राखी.'। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसे इन दोनों की तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है।

प्रधानमंत्री से मांगा एक वादा

वीडियो में लता दीदी की आवाज भी सुनाई देती है, वे कहती हैं, 'नरेंद्र भाई, आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आज भेज नहीं सकी और उसकी वजह सारी दुनिया जानती है। आपने नरेंद्र भाई अपने देश के लिए इतना काम किया है और इतनी अच्छी बातें की हैं, कि देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'आज भारत की लाखों-करोड़ों औरतें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ आगे हैं, लेकिन राखी बांधना मुश्किल है, पर आप समझ सकते हैं और अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे। नमस्कार।'

प्रधानमंत्री ने भी दिया जवाब

लता दीदी के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम ने लिखा, 'लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए एक वीडियो संदेश भी जारी किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33jfcAv

No comments:

Post a Comment