बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने ही अंदाज में ईद की बधाई दी है। सलमान जो कि इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं, ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। सलमान ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनका चेहरा कपड़े से ढका नजर आ रहा है। उन्होंने इस पर कैप्शन दिया, 'ईद मुबारक।' जैसे ही उन्होंने पिक्चर शेयर की, फैंस भी उन्हें बधाई देने लग गए और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस को घर के बाहर आकर देते थे बधाईबता दें, हर साल सलमान अपने मुंबई स्थित घर से बाहर आकर फैंस को बधाई देते थे लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण ऐसा हो पाना संभव नहीं है। वहीं, हर साल ईद पर उनकी फिल्म भी रिलीज होती थी, इस बार 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड' भाई रिलीज होनी थी लेकिन वह भी कोरोना के कारण पोस्टपोन हो गई। ईद पर रिलीज हुई फिल्में रहीं सुपरहिट सलमान की सुपरहिट फिल्में 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और 'रेस 3' ईद पर ही रिलीज हुई हैं और सबने बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्डतोड़ कमाई की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी अहम रोल्स में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33hvgTs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment